twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बुरी तरह से हारने वाली राखी ने खुद को बताया केजरीवाल से बेहतर

    |

    Rakhi Sawant: At least my situation is better than Arvind Kejriwal
    बॉलीवुड की आयटम गर्ल राखी सावंत का जादू उन्हें ठीक-ठाक ढंग से हार भी नहीं दिला पाया और मैडम को चुनावों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वो बहुत बुरी तरह से अपना लोकसभा चुनाव हार गयी हैं। राखी सावंत मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट छठे स्थान पर संतोष करना पड़ा है।राष्ट्रीय आम पार्टी (आएएपी) नाम से अपनी पार्टी बनाकर राखी सावंत ने इस आम चुनाव में हिस्सा लिया था। उन्हें कुल 1,995 मत मिले।

    जानिए क्यों हारे केजरीवाल और उनकी पार्टी आप?

    राखी सावंत इस सीट से गजानन चंद्रकांत कीर्तिकर (शिवसेना), कामत गुरुदास वसंत (कांग्रेस) और मयंक रमेश गांधी (आम आदमी पार्टी) के खिलाफ खड़ी थीं। उनकी जमानत भी जब्त हो गयी है।

    लेकिन अपनी इस करारी हार के बाद भी राखी की जुबान मिर्ची की तरह ही चलती रही। राखी ने कहा कि उनकी हार अरविंद केजरीवाल की हार से तो बेहतर ही है। केजरीवाल को अब शायद थोड़ी अक्ल आ जाये। राखी ने कहा कि उन्हें कम वोट इसलिए मिले क्योंकि उन्हें पैसे खर्च नहीं किये।

    राखी सावंत ने अपने चुनाव प्रचार में जमकर अपनी बेबाकी का परिचय दिया था। उन्होंने जनता से कहा था कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो वो अपने इलाके की सड़क कैटरीना के कमर जैसी बना देंगी।उन्होंने राजनीति के लिए बॉलीवुड भी छोड़ने का ऐलान किया था खैर देखते हैं कि हार के बाद वो क्या-क्या ऐलान करती हैं।

    English summary
    Bollywood item girl Rakhi Sawant, who managed to gather mere 1,995 votes for her independent party Rashtriya Aam Party, said that she lost only because she ‘did not have crores of money to spend’.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X