twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रजनीकांत हुए 60 साल के

    By Staff
    |

    तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत शनिवार को 60 साल के हो गए. हालांकि वे ख़ुद अपनी फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त रहे लेकिन उनके प्रशंसकों ने जगह-जगह आयोजन किए और उनसे राजनीति में आने की मांग दोहराई.

    रजनीकांत इस समय सुपरिचित निर्देशक शंकर की फ़िल्म 'एंथिरन' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फ़िल्म हो सकती है. कहा जा रहा है कि अब तक इस फ़िल्म का बजट 165 करोड़ तक पहुँच चुका है.

    आयोजन

    अपने चेहेते कलाकार के लिए रजनीकांत के प्रशंसकों ने कई तरह के आयोजन किए. इनमें मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन और उनके पोस्टरों के सामने मिठाई बांटना शामिल था. रजनीकांत अपने जन्मदिन के किसी भी समारोह में शामिल नहीं हुए. उनके निकट के सूत्रों के अनुसार वे शूटिंग के लिए शहर के बाहर गए हुए थे.

    पिछले साल उन्होंने श्रीलंका में तमिलों की स्थिति का ज़िक्र करते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाया था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चेन्नई में एक जगह तो उनके प्रशंसकों ने उनके लिए शपथ ग्रहण समारोह का सेट भी तैयार कर रखा था. उनके प्रशंसक लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि वे सक्रिय राजनीति में आ जाएं लेकिन रजनीकांत इसे टालते रहे हैं.

    उन्होंने 1990 के दशक में पहली बार राजनीति में रुचि दिखाई थी जब उन्होंने जयललिता सरकार में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी और इसके बाद 1996 में उन्होंने डीएमके-टीएमसी गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की थी. यह गठबंधन चुनाव में विजयी हुआ था.

    उसके बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाती रही हैं. उनके जन्मदिन पर डीएमके प्रमुख और मुख्यमंत्री करुणानिधि और उनके बेटे स्टालिन ने सुपरस्टार को बधाई दी है.

    फ़िल्मों जैसा जीवन

    रजनीकांत का 30 साल का फ़िल्म करियर किसी फ़िल्म की कहानी से कम नहीं है. मूल रुप से मराठी भाषी रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है. वे बंगलौर में बस के कंडक्टर हुआ करते थे. निर्देशक के बालाचंदर ने उन्हें अपनी फ़िल्म 'अपूर्वा रगंगल' में कमल हासन के साथ में पहली बार मौक़ा दिया था.

    पहले नकारात्मक भूमिकाओं में सफल होने के बाद धीरे-धीरे रजनीकांत को वो भूमिकाएँ मिलीं जिसने उन्हें सुपर स्टार बना दिया. अपने ख़ास अंदाज़ के लिए मशहूर रजनीकांत ने कुछ हिंदी फ़िल्में भी कीं लेकिन हिंदी सिनेमा में वे तमिल सिनेमा की तरह झंडे नहीं गाड़ सके. तमिल में उनकी फ़िल्में अभी भी कमाई का रिकॉर्ड तोड़ती हैं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X