twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऐसा हीरो नहीं होता जैसे कि डर के शाहरूख या पद्मावत का रणवीर - राजकुमार राव

    |

    राजकुमार राव स्टारर ओमेर्टा 4 मई को रिलीज़ हो रही है और फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव ने फिल्म में अपने किरदार पर बात की। राजकुमार राव इस फिल्म में एक आतंकवादी की भूमिका में दिखाई देंगे। यानि कि बिल्कुल डार्क और निगेटिव रोल।

    ऐसा रोल अगर किसी हीरो ने बेहतरीन तरीके से निभाया था तो वो था डर का शाहरूख खान जिस पर किसी को कोई दया नहीं आई थी। इसके बाद उतने ही बेहतरीन तरीके से इसे कोई हीरो निभा पाया तो वो थे पद्मावत के रणवीर सिंह।

    rajkummar-rao-finds-omerta-s-inspiration-from-shahrukh-khan-and-ranveer-singh

    इन्हीं तरह के किरदारों पर बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा कि ऐसा किरदार हीरो नहीं होता और इसलिए इसे निभाने में काफी मज़ा आता है। वो जो भी कर रहा है आप उससे सहमत नहीं होते हैं, आपमें वो चीज़ें हो ही नहीं सकती। यही इस किरदार का चैलेंज है।

    राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि कभी भी निगेटिव किरदार निभाना दिलचस्प होता है। चाहे वो डर का शाहरूख खान हो या फिर पद्मावत का खिलजी या डार्क नाइट का हीथ लेजर।

    इस फिल्म को करना मुझे और दिलचस्प इसलिए भी लगा कि ये एक आतंकवादी की कहानी थी। मैं कभी समझ ही नहीं सकता था कि इसके दिमाग में क्या चल रहा है। वो इतना गंदा आदमी है कि वैसा बनना मुश्किल था।

    और इसलिए मैंने ये किरदार ट्राई किया। क्योंकि मैं किसी भी लेवेल पर उससे कनेक्ट ही नहीं कर सकता। बुरी तरह एक्टिंग करनी थी वैसा बनने की।

    ओमेर्टा, राजकुमार राव और हंसल मेहता की साथ में चौथी फिल्म है और 4 मई को रिलीज़ हो रही है। वहीं राजकुमार राव के अलावा, कई यंग एक्टर्स हैं जो नए ज़माने के यंग विलेन बन चुके हैं -

    English summary
    Rajkummar Rao finds Omerta's inspiration from Shahrukh Khan's character in Darr and Ranveer Singh's Alauddin Khilji in Padmaavat.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X