twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं क्यों संजय दत्त को प्रमोट करूंगा, मुझे इसमें कोई INTEREST नहीं है

    |

    आखिर वही हुआ जिसका डर था। राजकुमार हिरानी की संजू को लेकर लोग दो भागों में बंट चुके हैं। कुछ का कहना है कि ये एक अच्छे तरीके से बनाई गई बायोपिक फिल्म है। वहीं बाकियों का मानना है कि राजू हिरानी ने ये फिल्म केवल संजय दत्त की इमेज सुधारने के लिए बनाई है।

    अब राजकुमार हिरानी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत करते हुए बताया कि मुझे संजय दत्त की छवि सुधारकर क्या मिलेगा? मैं क्यों उन पर फिल्म बनाउंगा। मैंने केवल फिल्म इसलिए बनाई क्योंकि ये एक शानदार कहानी थी।

    rajkumar-hirani-opens-up-on-sanju-bias-whitewashing-sanjay-dutt-remarks

    इससे पहले भी इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि संजय दत्त ने जब पहली बार अपनी कहानी मेरे मुंह से सुनी तो वो फूटफूट कर रोने लगे। इतना रोते हुए मैंने उन्हें कभी नहीं देखा। जबकि मैं तो उन्हें उनकी ही कहानी सुना रहा था।
    [Character Review: संजू के हर किरदार के साथ खुला एक राज़, 2018 की बेस्ट फिल्म]

    इसके बाद संजय दत्त ने राजकुमार हिरानी से कहा कि मेरी पूरी ज़िंदगी को तुमने कितने अच्छे ढंग से ढाई घंटे में समेट दिया है। फिल्म में संजय दत्त जैसा बनने के लिए रणबीर कपूर ने संजय दत्त को काफी परेशान किया है।

    संजय दत्त का कहना है कि वो मुझे इतना फोन करता था कि मैंने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया। राजकुमार हिरानी ने साफ किया कि इस फिल्म को बनाने के पीछे उनका मकसद संजय दत्त को हीरो बनाना कतई नहीं हैं।

    संजय दत्त का जीवन कितना कंट्रोवर्शियल है, ये तो किसी को बताने की ज़रूरत ही नहीं है। लेकिन फिर भी अपने 100 करोड़ फैन्स को वो ये 10 जवाब कभी नहीं दे पाएंगे -

    English summary
    Rajkumar Hirani opens up on Sanju bias and whitewashing Sanjay Dutt remarks.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X