twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    काका की प्रेमिका नहीं चाहतीं पूरी हो उनकी आखिरी ख्वाहिश!

    |

    Rajesh Khanna live-in-partner Anita filed a case,
    राजेश खन्ना के निधन को अभी मात्र चार महीने ही हुए हैं कि एक बार फिर से उनका नाम विवादों से घिर गया है। पहले तो काका के निधन के बाद उनकी लिव इन पार्टनर अनीता आडवाणी ने उनकी सम्पत्ति को लेकर काफी बवाल किया लेकिन बाद में सब कुछ ठंड़ा पड़ गया लेकिन एक बार फिर से उनकी इसी पार्टनर ने काका की जायदाद में अपना हिस्सा मांगने के लिए खन्ना फैमिली को कोर्ट में घसीटा है।

    गौरतलब है कि काका के बंगले आशिर्वाद को लेकर भी अनीता ने काफी मांगें रखी हैं। जबकि ये सभी जानते हैं कि काका की आखिरी ख्वाहिश थी कि उनके बंगले को एक म्यूसियम में तब्दील किया जाए। साथ ही ये बंगला काका ने अपनी दोनों बेटियों के नाम किया था और कहा था कि उनकी मौत के बाद वो लोग जो चाहें इस बंगले के साथ कर सकती हैं। इसके अलावा काका के निधन के बाद मीडिया से बात करते हुए अनीता ने भी कहा था कि काका की आखिरी ख्वाहिश यानी आशीर्वाद को म्यूसियम में बदलने की इच्छा को जरुर पूरा किया जाएगा।

    लेकिन अब अनीता चाहती हैं कि आशीर्वाद में रहने की उन्हें इजाजत दी जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि हर महीने उन्हें 10 लाख रुपये दिये जाए। अगर ऐसा नहीं हो सकता तो उन्हें एक साथ 50 करोड़ का भुगतान किया जाए साथ ही रहने के लिए आशीर्वाद के पास ही एक घर दिया जाए। इन सभी मांगों के पीछे अनीता ने बात रखी है कि 2003 से वो राजेश खन्ना के साथ ही उनके बंगले में रह रही थीं और उनकी देखभाल कर रही थीं।

    इसके अलावा उन्होंने खन्ना परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा है कि राजेस की मृत्यू के बाद उन्हें जबरदस्ती घर से बहार निकाल दिया गया था। उन्होंने मुंबई की अदालत में केस दायर किया है और बुधवार को ही खन्ना परिवार को पेपर्स भिजवाए हैं। इस मामले पर सुनवाई आगामी 27 नवंबर को होगी।

    English summary
    Rajesh Khanna's live-in-partner Anita Advani had filed a case against Rajesh Khanna family alleging domestic violence. Anita said that she was forcefully made to leave Khanna’s house Aashirwaad, and this act comes under the provisions of the Domestic Violence act.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X