twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राजस्थानी फिल्म म्हारी मायड़ को प्रमोट कर रहे स्टार्स, तारक मेहता शैलेश लोढ़ा ने भी दिया साथ

    |

    राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए एक ओर लगातार अभियान चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर फिल्म के माध्यम से लोगों को अपनी मायड़ भाषा राजस्थानी की मान्यता के लिए प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास भी किया जा रहा है।

    इसके तहत राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की विचारधारा को लेकर बनाई गई फिल्म 'म्हारी मायड़' के पोस्टर का विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने किया।

    shailesh-lodha-yashpal-sharma-promote-rajasthani-film-mhari-maayad

    फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के मुख्य किरदार में रोमियो राठौड़, दिनेश राजपुरोहित और मुस्कान डाबर है। सह कलाकारों में दिनेश अग्रवाल, सोनू वैष्णव, खींवराज और सोहन धनारी अलग अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

    सालों पुरानी राजस्थानी भाषा को अभी तक मान्यता नहीं मिलने से राज्य के लोग काफी दुखी हैं। भाषा को मान्यता दिलाने के लिए फिल्ममेकर, साहित्यकार और आम जनता भी प्रयासरत है। म्हारी मायड़ का निर्माण, राजस्थानी की भाषा को मान्यता दिलाकर सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए किया गया है।

    फिल्म में में गजेसिंह राजपुरोहित, मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट के महेन्द्र सिंह तंवर भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए पहल की गई है जो दर्शकों को काफी पंसद आएगी।

    गौरतलब है कि राजस्थानी भाषा करीब 8 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है लेकिन इस भाषा को अभी तक संविधान के आठवें अनुच्छेद में जगह नहीं मिला पाई है। हालांकि, राजस्थानी भाषा से जुड़े लोग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भाषा को पहचान दिलाने के लिए जुटे हुए हैं।

    म्हारी मायड़ का निर्माण, 21 वर्ष के थियेटर कलाकार रोमियो राठौड़ ने किया है। फिल्म के ज़्यादातर हिस्से, जोधपुर में शूट किए गए हैं और कुछ हिस्से गुजरात में भी शूट किए गए हैं। 21 फरवरी को भाषा दिवस के मौके पर फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा।

    English summary
    Actors Shailesh Lodha and Yashpal Sharma are promoting Rajasthani film Mhari Mayad. Directed by Dinesh Rajpurohit, film shows the struggle for Rajasthani language.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X