twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राजामौली की RRR की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, 400 करोड़ बजट, सबसे महंगी टिकट !

    |

    भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म RRR खुद को सबसे बड़ी और बहुप्रतिक्षित हाई बजट फिल्म के रूप में स्थापित कर चुकी है। इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।वहीं 25 मार्च को रिलीज के पहले से ही फिल्म के टिकट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 400 करोड़ के बजट को पूरा करने के लिए मेकर्स ने फिल्म के टिकट की कीमत को भी बढ़ा दिया है।

    RRR

    ऐसे में अगर आप आरआरआर देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यह फिल्म जेब पर भारी पड़ सकती है। आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन जैसे बड़ी सितारों से सजी हुई है, साल 2022 की सबसे अधिक कमाई करने की तरफ बढ़ने वाली फिल्म RRR। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज हो चुका है। बॉक्स ऑफिस जानकारों के मुताबिक साउथ में आरआरआर कमाई के कई रिकॅार्ड तोड़ सकती है।

    ये होगी आरआरआर के टिकट की कीमत,जेब पर भारी

    ये होगी आरआरआर के टिकट की कीमत,जेब पर भारी

    आईएएनएस रिपोर्ट अनुसार साधारण सीटों के लिए ₹70 अधिक चार्ज किए जाएंगे। वही स्पेशल सीट के लिए टिकट कीमत में 100 रुपए की और बढ़ोतरी की जा सकती है। एसी वाले सिंगल सीन सिंगल स्क्रीन सीटों के लिए ₹50 और आने वाले 7 दिनों के लिए टिकट की कीमत को ₹30 अधिक किया जा सकता है ।इस रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो कुल मिलाकर 25 मार्च से लेकर अप्रैल के पहले हफ्ते तक आरआरआर के टिकट की कीमत अधिक होगी।

    सिनेमाघर में शोज की गिनती भी बढ़ाई गई

    सिनेमाघर में शोज की गिनती भी बढ़ाई गई

    बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राजामौली ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात कर फिल्म की टिकट की कीमत को बढ़ाने के लिए चर्चा की है। राजामौली चाहते हैं कि इसमें उनको स्पेशल फायदा दिया जाए। ऐसे में आंध्र प्रदेश सरकार ने रिलीज के बाद हर एक दिन सिनेमाघर में अधिक शोज देने का फैसला किया है।

    बाहुबली का टूटेगा रिकॅार्ड, RRR का क्या होगा हाल

    बाहुबली का टूटेगा रिकॅार्ड, RRR का क्या होगा हाल

    राजामौली की बाहुबली का रिकॅार्ड भी तोड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा है। रिपोर्ट अनुसार बाहुबली ने पहले दिव 50 करोड़ की कमाई सभी भाषाओं की रिलीज मिलाकर कर की थी। हिंदी वर्जन में बाहुबली की कमाई 5.15 करोड़ के करीब रही थी। वहीं बाहुबली 2 ने पहले दिन सभी भाषाओं में 115 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    फीस ने भी बढ़ाई आरआरआर की कीमत

    फीस ने भी बढ़ाई आरआरआर की कीमत

    400 करोड़ करीब बजट के साथ कुछ दिन पहले यह भी चर्चा सामने आई थी कि फिल्म के कलाकारों की फीस भी काफी अधिक है। जिसे बजट में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने इस फिल्म के लिए 9 करोड़ की फीस ली है। वह रिपोर्ट अनुसार अजय देवगन, जूनियर एनटीआर, राम चरण की फीस की रकम 30 करोड़ से ऊपर है । इसके अलावा जूनियर एनटीआर, राजामौली को फिल्म के मुनाफे में भी कुछ प्रतिशत मिलने की खबर सामने आ रही है।

    साउथ में होगी बंपर कमाई

    साउथ में होगी बंपर कमाई

    बता दें कि या फिल्म हिंदी, तमिल,तेलुगू, कन्नड़ ,मलयालम में रिलीज होगी। हिंदी दर्शकों के साथ-साथ साउथ दर्शकों के बीच फिल्म की कमाई अधिक होने की उम्मीद की जा रही है। इसकी साफ वजह है कि जूनियर एनटीआर, राम चरण साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। बाहुबली के बाद राजामौली का नाम भी फिल्म की सफलता को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए काफी है।

    English summary
    Rajamouli RRR film box office details makers decide increase ticket price for this high budget film, read here
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X