twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी 'रागिनी एमएमएस 2' ने

    |

    21 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही एकता कपूर की बहुचर्चित फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो देखकर लगता है कि हम कोई पोर्न फिल्म देख रहे हैं। अरे यह कथन हमारा नहीं है बल्कि वाराणसी की महिला जागृति समिति का है। जो शुरू से ही सन्नी लियोन और उनकी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' के प्रदर्शन के खिलाफ है।

    महिला समिति का लगातार विरोध है कि वह सन्नी जैसी अभिनेत्रियों को भारत में काम करने से रोके। बावजूद इसके बनारस में इस फिल्म को लेकर खासी उत्सुकता है।

    बनारस के कुछ छात्रों से वनइंडिया ने खास बातचीत की तो पता चला उन सभी को सन्नी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। धीरेन्द्र कुमार नाम के बीएसएसी फाइनल ईयर के छात्र ने वनइंडिया से कहा कि एकता कपूर ने पहले ही अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' को एडल्ट फिल्म बोला है, ऐसे में महिला जागृति समिति का विरोध निराधार है। अरे जब फिल्ममेकर खुद ही कह रहा है कि उसकी फिल्म वयस्कों के लिए है तो इसे लेकर हो-हल्ला मचाने का कोई मतलब नहीं है।

    मालूम हो कि भूषण पटेल के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में सन्नी लियोन के अलावा में दिव्या दत्ता, संध्या मृदुल और प्रवीण डबास भी हैं। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है।

    आगे की खबर स्लाइडों में...

    English summary
    Ragini MMS 2 is just like Adult Film, Do not watch said women Organization Varanasi on Oneindia. This Film is Produced By Ekta Kapoor, Sunny Leone is playing lead role in this Film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X