twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की पैडमैन के बारे में ये बात सुनकर दिया तगड़ा REACTION

    |

    अक्षय कुमार की पैडमैन पाकिस्तान में बैन हो चुकी है ये तो सब ही जानते हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्कि ने अक्षय कुमार की इस फिल्म के पाकिस्तान में इग्नोर किए जाने पर आवाज़ उठाई है। आर बाल्कि का कहना है कि बिना किसी कारण आप इस तरह कोई फिल्म बैन कैसे कर सकते हैं।

    आर बाल्कि का मानना है कि पैडमैन को इस तरह बैन करना, महिलाओं के अधिकारों का हनन है। हमारी फिल्म समाज को बदलने की दिशा में एक कदम थी लेकिन पाकिस्तान ने इसे बैन कर दिया। माना जा रहा है कि मासिक धर्म और महिलाओं के निजी मुद्दों पर बात करने में पाकिस्तान हिचक गया।

    r-balki-reacts-on-padman-banned-pakistan

    एक तरफ जहां ये पैडमैन के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर असर डालेगा वहीं दूसरी तरफ फिल्म की पाईरेसी को बढ़ावा देगा। क्योंकि पाकिस्तान में जो फिल्म बैन होती है वो पाईरेसी का भारी शिकार हो जाती है।

    यानि कि फिल्म के बिज़नेस पर अच्छा खासा असर पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ, अक्षय कुमार का महिलाओं को सश्कत करने का सपना और जागरूकता लाने का सपना कम से कम पाकिस्तान में तो पूरा होने से रहा। कहीं ना कहीं ये इस मिशन की भी असफलता हुई।

    देखना ये है कि भारत में लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाते हैं या नहीं क्योंकि केवल पैड दिखा कर प्रचार करने से ना आदमी जागरूक होता है और ना ही उसकी हिटकिचाहट खत्म होती है।

    जहां तक रही पाईरेसी की बात तो ये रही 2017 में सबसे ज़्यादा पाईरेसी का शिकार हुई फिल्में -

    English summary
    R Balki reacts on Padman banned in Pakistan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X