twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिज़ा प्रोड्यूसर प्रदीप गुहा का निधन, प्रियंका चोपड़ा - लारा दत्ता - दीया मिर्ज़ा ने दी श्रद्धांजलि

    |

    फिज़ा और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रदीप गुहा का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रदीप गुहा, मीडिया का जाना माना नाम थे। उन्होंने मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड जैसे पैजेंट में जाने वाली प्रतिभागियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके निधन के बाद उनसे सीख लेने वाली उनकी mentees ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इनमें प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता से लेकर कई हीरोइनें शामिल हैं।

    प्रियंका चोपड़ा ने प्रदीप गुहा को याद करते हुए कहा - आप हमेशा से मेरे चैंपियन रहे। गाहे बगाहे, मेरी हौसला अफ़ज़ाई के लिए आप जब भी कॉल करते थे तो ज़िंदगी के प्रति आपकी सकारात्मक सोच और आपकी महत्त्वाकांक्षाओं को सुन कर मैं बस आपसे प्रेरित होती थी। आपका जाना मेरे लिए बेहद निजी क्षति है। आपकी आवाज़, आपकी हिम्मत, सब कुछ बहुत ज़्यादा याद आएगा।

    producer-pradeep-guha-passes-away-mentees-lara-dutta-priyanka-chopra-dia-mourn-his-loss

    मेरी ज़िंदगी में, मेरे माता - पिता के अलावा बहुत कम लोग हैं जो हमेशा से हैं और रहेंगे, आप उनमें से एक हैं। आप में मैं अपना गुरू देखती थी। आपने मेरे अंदर झांक कर मुझे आंका और मुझे वो दिखाया जो मुझे पता भी नहीं था कि मेरे अंदर है। आप कभी मेरी कमियां निकालने में हिचकिचाए नहीं और हमेशा मुझे बेहतर करने की सलाह दी। आपने हमेशा एक ज़िंदगी की अगुआई की।

    ये वीडियो जो मैं शेयर कर रही हूं, मेरे उस इंटरव्यू का हिस्सा है जब मैं अपना संस्मरण रिलीज़ कर रही थी और आप उसका एक बेहद अहम हिस्सा थे। हमेशा की तरह, आपके शब्द प्रेरणा बनकर मेरे साथ रहेंगे। ऐसी प्रेरणा जो मुझे आगे बढ़ने की बहुत हिम्मत देती है। प्रदीप गुहा जी से बहुत कुछ सीखा है। बहुत ही भारी मन से उन्हें आखिरी अलविदा कहना पड़ रहा है।

    मेरी ज़िंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा। मैं वो खुशियां, ठहाके, किस्से, कहानियां और हौसला अफ़ज़ाई सब कुछ बहुत मिस करूंगी। हमेशा इतना काम करूंगी और बेहतर काम करूंगी कि आप जहां भी हों मुझ पर गर्व करना ना छोड़ें। पिक्चर अभी बाकी है। बहुत जल्दी चले गए आप। संकेत गुहा, पापिया के प्रति मेरी सहानुभूति।

    लारा दत्ता ने दी श्रद्धांजलि

    लारा दत्ता ने दी श्रद्धांजलि

    लारा दत्ता ने प्रदीप गुहा को याद करते हुए लिखा - मेरे प्यारे PG आप एक ऐसे राजा थे जो हमें रानियां बना देते थे। हम आपके शिष्य, आपको हमेशा याद रखेंगे और अपनी यादों में, अपने काम में ज़िंदा रखेंगे। उम्मीद है कि आप ऊपर से हमें देख रहे होंगे, जैसा कि आप हमेशा हमारा ख्याल रखते थे।

    दीया मिर्ज़ा का श्रद्धांजलि

    दीया मिर्ज़ा का श्रद्धांजलि

    दीया मिर्ज़ा ने प्रदीप गुहा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि हम सब आपको प्यार से PG कहते थे। एक बहुत ही मज़बूत शक्ति हमारे बीच से चली गई। मैं याद करती हूं कि पिछले 21 साल से आपने हमेशा हमें कितनी हिम्मत दी है। एक आदमी जिसने हम सबको प्रेरणा दी।

    मिस एशिया पैसिफिक

    मिस एशिया पैसिफिक

    मैं कभी नहीं भूल सकती वो कार का सफर जब वो मुझे एयरपोर्ट पर छोड़ने आए थे। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने मिस एशिया पैसिफिक खिताब के लिए जा रही थी। अगर मैं हार गई तो? मैंने उनसे पूछा, और उन्होंने कहा कि ये उनकी हार होगी। तुम तो विजेता हो ही। वो शब्द उस वक्त मेरे लिए सब कुछ थे।

    पापिया मां के लिए प्रार्थना

    पापिया मां के लिए प्रार्थना

    मैं हमेशा इतनी मेहनत करूंगी कि आपको हम पर गर्व होता रहे PG. आपको शांति मिले और आप वहां भी अपना सुकून ढूंढ पाएं। आपने इतने लोगों का प्यार जीता है और यही आपकी विरासत है। हम सबको खुद पर भरोसा करने की हिम्मत देने के लिए धन्यवाद। पापिया मां और संकेत के लिए प्रार्थनाएं, प्यार और हौसला। हम हमेशा आपके साथ हैं।

    नेहा धूपिया ने दी श्रद्धांजलि

    नेहा धूपिया ने दी श्रद्धांजलि

    नेहा धूपिया ने लिखा - मुझे आज भी याद है जब मैंने मुंबई में अपना पहला कदम रखा था और आंखों में मिस इंडिया बनने के ख्वाब सजाए थे। आडीशन राउंड से पहले ही मेरी मुलाकात हुई प्रदीप गुहा से। मुझे नहीं पता था कि ज़िंदगी हमें इतने करीब ले आएगी। मुझे कल की ही बात लगती है जब मैं आपसे मिली और इतनी सारी बातें सीखीं जो मुझे ज़िंदगी में आज भी काम आती हैं। जो भी आपसे सीखा, आज भी साथ है। ये जानना और भी अजीब है कि आपने अपने आखिरी दिनों में काफी दुख सहा और आप अपना वो दुख किसी से बांटना नहीं चाहते थे।I

    English summary
    Fiza, Mission Kashmir producer Pradeep Guha passes away at 68. His mentees, Priyanka Chopra, Lara Dutta and Dia Mirza pay heartfelt tributes to their mentor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X