twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बाल विवाह पर प्रियंका चोपड़ा की दो टूक.."मैं झूठ नहीं बोल सकती..ये सच है"

    By Shweta
    |

    इसमें कोई शक नहीं है कि प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं।इसके अलावा वो यूनिसेफ की ब्रांड एंबेस्डर भी हैं और कई बार इस वजह से वो कई देशों की यात्रा करते नजर आती हैं।हाल में एक इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने खुलकर फिल्मों से इतर कई मुद्दों पर बात की।

    उन्होंने कहा कि "मैं जब मिस वर्ल्ड बनी थी, मैं तभी एडल्ट थी। हालांकि तब मैं सिर्फ 17 साल की थी लेकिन मैं अचानक से बड़ी हो गई।मुझे लगा कि मेरे पास एक ऐसा पोजिशन है जिसकी मदद से मैं दुनिया में एक बदलाव लाने की कोशिश कर सकती हूं। सिर्फ बातें नहीं कुछ करके भी दिखा सकती हूं। "

    priyanka-chopra-talks-about-child-marriages-india

    प्रियंका चोपड़ा ने साथ ही कहा कि "इसके बाद मैं रास्ते ढूंढने लगी, जिसकी मदद से मैं जो चाहती हूं कर सकती हूं इसलिए मैं कई कार्यों से जुड़ी। मैं कई लोगों से मिली।" प्रियंका चोपड़ा ने यूनिसेफ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बोलीं कि "UNICEF से मेरा रिश्ता 11 साल पुराना है और ये जारी है। एक जेनेटिक विचार हमारी अरेंज मैरिज, बाल विवाह, बलात्कार आदि को लेकर है।"

    प्रियंका चोपड़ा अपनी बात खत्म करते हुए बोलीं कि "मैं इन मुद्दों को लेकर कुछ करना चाहती हूं। मैं झूठ नहीं बोलती हूं इसलिए मैं ये नहीं बोल सकती हूं कि ये नहीं होता है। लेकिन साथ ही मैं ये बोल सकती हूं कि हर देश की अपनी कुछ समस्याएं होती है। हमारे देश में ये मुद्दे हैं, पश्चिमी समाज की अलग समस्याएं हैं। एक समाधान खोजना अधिक जरुरी है और हम इसपर फोकस कर सकते हैं।"

    English summary
    Priyanka Chopra on child marriages in India: I’m not a liar, so I can’t turn around and say it doesn’t happen.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X