twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अब किताबों में पढ़ सकेंगे 'प्रियंका चोपड़ा' के बारे में

    |

    मुंबई। बॉलीवुड की सबसे सफलतम अभिनेत्रियों में शुमार प्रियंका चोपड़ा के बारे में अब आप किताबों में भी पढ़ सकेंगे। स्प्रिंग डेल्‍स स्‍कूल की किताबों में एक पूरा चैप्‍टर बॉलीवुड की नई आईटम गर्ल 'ब‍बली बदमाश' के बारे में होगा।

    स्प्रिंग डेल्‍स एक प्रतिष्ठित संस्‍था है। जिसकी विदेशों में भी शाखाएं हैं और इसे सीबीएसई से मान्‍यता प्राप्‍त है। बताया जा रहा है कि आर्मी बैकग्राउंड होने की वजह से उन्‍हें पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। किताब में चैप्‍टर का नाम रोविंग फेमिली दिया गया है।

    प्रियंका चोपड़ा 2000 में मिस इंडिया खिताब जीत चुकी हैं। आज वह फिल्‍मों में सबसे अधिक मेहनताना लेने वाली अभिनेत्रियों में हैं। उन्‍हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। उन्‍होने हाल ही में आयी फिल्‍म बर्फी में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था। प्रियंका ने बॉलीवुड में अपने करियर का प्रारम्‍भ 'अंदाज' फिल्‍म से किया था। जिसके लिए उन्‍हें 'फिल्‍म फेयर बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू अवार्ड' से सम्‍मानित किया गया था। 'सात खून माफ' जैसी आफ बीट फिल्‍मों में काम करने के कारण उन्‍हें हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री के रूप में भी जाना जाता है जो कि अपनी भूमिकाओं को लेकर प्रयोग करती हैं।

    सन 2010 में उन्‍हें 'यूनीसेफ' की तरफ से 'चाइल्‍ड गुडविल एंबेसडर' का भी सम्‍मान दिया गया।

    English summary
    A CBSE board recognised school's syllabus will have a chapter on actress Priyanka Chopra. Priyanka is one of the most successful actresses of bollywood.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X