twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: प्रियंका चोपड़ा को कोर्स में शामिल क्यों किया?

    |

    एक बार फिर से बॉलीवुड हसीना प्रियंका चोपड़ा को लेकर बहस जारी हो गयी है क्योंकि उन्हें सीबीएससी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसको लेकर समाज के कुछ पुरोधाओं के बीच में बहस छिड़ गयी है। हमेशा की तरह कुछ लोग इस बात से खुश हैं तो कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी है। कुछ ऐसे ही लोगों से जब हमने यानी वनइंडिया ने बात की तो उन्होंने काफी हैरतअंगेज बयान दिये।

    लखनऊ विवि की एक छात्र संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि क्या बच्चों को हम प्रियंका चोपड़ा को पढ़ा कर उन्हें भ्रमित नहीं कर रहे हैं। बच्चों के मन में हम यह कहीं ना कहीं यह नहीं बिठा रहे हैं कि अगर कल को वो पढाई नहीं करते हैं, फिर भी उनके लिए ग्लैमर वर्ल्ड खुला हुआ है। आखिर प्रियंका को पाठ्यक्रम में जगह क्यों मिली है? क्या प्रियंका का जीवन इतना आदर्श भरा है। क्यों नहीं मैरिकॉम और साइना नेहवाल को पाठ्यक्रम में जगह मिली जिनकी जिंदगी वाकई में लोगों को कुछ सिखाती है।

    कुछ ऐसे ही विचार मुंबई की हाउसवाइफ आशा श्रीवास्तव के भी हैं उन्हें भी प्रियंका चोपड़ा का कोर्स में शामिल किया जाना अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा को पढ़ाना बच्चों के दिमाग पर गलत असर डालना है।

    गौरतलब है कि सीबीएससी बोर्ड के इनवायरमेंटल साइंस के एक चैप्टर में बच्चों को प्रियंका और उनके जीवन के किस्सों से वाकिफ कराया जाएगा। वैसे बोर्ड ने कहा है कि प्रियंका का आर्मी बैकग्राउड है इसलिए हमने उसे कोर्स में शामिल किया है। इस चैप्टर का नाम होगा रोविंग फेमिली।

    English summary
    World's Sexiest Asian Woman Priyanka Chopra's life in school books, WhY? People are not happy about this.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X