Just In
- 4 min ago
सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद झल्लाए अक्षय कुमार, सवाल सुनते ही पूछा - क्या डायरेक्टर से झगड़ा करूं?
- 44 min ago
आलिया भट्ट की गलती की सज़ा मिली करण जौहर और सारा अली खान को, भूखे खाना ढूंढते दिखे, मज़ेदार वीडियो
- 1 hr ago
शहनाज़ गिल इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला को हमेशा रखती हैं ज़िंदा, ऑटोग्राफ देख फैन्स हुए इमोशनल
- 9 hrs ago
अक्षय कुमार ने बहनों को गोलगप्पा खिलाते हुए लॉन्च किया रक्षा बंधन का पहला गाना, बेहद इमोशनल हुए फैन्स
Don't Miss!
- News
बद्रीनाथ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा पत्थर, 1 की मौत, 2 घायल
- Automobiles
आ रही है MG की किफायती मिनी इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान दिखी
- Education
Manabadi TS SSC Result 2022 मनाबाड़ी टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 यहां चेक करें
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
पृथ्वीराज ट्रेलर 2 रिएक्शन: दर्शकों को पसंद आए हिंदुस्तान के शेर अक्षय कुमार, सोनू सूद का डायलॉग जीत रहा दिल
अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज का नया ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है और इस बार इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को हिंदुस्तान के शेर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार - संजय दत्त और सोनू सूद के साथ उनकी केमिस्ट्री पर ज़्यादा फोकस किया गया है और दर्शक इस ट्रेलर की भर भर कर तारीफ कर रहे हैं।
भारत के आखिरी सम्राट की कहानी कहने को अक्षय कुमार बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं और उनका साथ देती दिख रही हैं मानुषि छिल्लर। फिल्म को डायरेक्ट किया है चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने और इसे प्रोड्यूस कर रही है यशराज फिल्म्स।
फिल्म
के
गीत
लिखे
हैं
वरूण
ग्रोवर
ने
जो
लोगों
को
काफी
पसंद
आ
रहे
हैं।
वहीं
ट्रेलर
में
कुछ
डायलॉग्स
हैं
जो
सीधा
दर्शकों
के
दिल
में
बस
गए।
एक
सीन
में
संजय
दत्त
कहते
दिखते
हैं
-
पृथ्वी
का
एक
एक
योद्धा
पृथ्वीराज
है।
वहीं
सोनू
सूद
का
चंद
बरदोई
एक
सीन
में
कहते
दिखता
है
-
शौर्य
का
सूर्य
है
पृथ्वीराज
और
बाकी
सब
जुगनू
का
प्रकाश।

केवल बाला आता है याद
एक यूज़र ने लिखा - मैं खुद भी किसी भी फिल्म का बुरा या अहित नहीं चाहता हूं लेकिन मैं 100 प्रतिशत गारंटी के साथ कह सकता हूं कि अक्षय कुमार की पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप होगी और इसका कारण खुद अक्षय कुमार हैं। मैं जब ट्रेलर देख रहा था तो मुझे केवल अक्षय कुमार का हाउसफुल 4 का किरदार बाला ही याद आया।

आसमान छुएगी फिल्म
अक्षय कुमार के एक और फैन ने लिखा - आज तो टाईमलाइन पर केवल अक्षय कुमार ने आग लगा रखी है। लगता है कि एक ही दिन में पृथ्वीराज की बातें ऐसा माहौल बना देंगी कि फिल्म आसमान छुएगी।

बेहद पसंद आ रहे डायलॉग्स
एक और यूज़र ने लिखा - पृथ्वीराज ट्रेलर का हर सीन लाजवाब है। ट्रोलर में अक्षय कुमार की एंट्री का सीन तो बेहद शानदार है। और मुझे ये डायलॉग काफी पसंद आया - जो औरत की आवाज़ को दबाए वो पृथ्वीराज चौहान नहीं। 3 जून को हिंदुस्तान का शेर आ रहा है, मुझसे फिल्म का इंतज़ार ही नहीं हो रहा है।

सपोर्टिंग किरदारों पर फोकस
पृथ्वीराज का नया ट्रेलर केवल शानदार तरीके से पृथ्वीराज और उनके काका संजय दत्त और दोस्त चंद बरदोई यानि कि सोनू सूद के साथ उनके रिश्ते पर फोकस करता है।

ओपनिंग के भी लगे कयास
एक और यूज़र ने दो टूक लिखा - मैं इस ट्रेलर को देखने के बाद भी अपने पुराने कयास पर टिका हुआ हूं जो मैंने एक महीने पहले किया था। ये फिल्म 32 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग देगी।

बेहतरीन हैं युद्ध के सीन
एक और यूज़र ने ध्यान दिलाया कि इस ट्रेलर के वॉर सीन बेहद शानदार है। कई दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर और VFX की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म के युद्ध के सीन बड़े परदे पर देखने लायक होंगे।

सबको पीछे छोड़ चुके अक्षय
एक और यूज़र ने ध्यान दिलाया कि ऋतिक रोशन, आमिर खान, सलमान खान और शाहरूख खान की पीरियड और ऐतिहासिक फिल्मों को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया है। तब से अक्षय कुमार धीरे धीरे इस विधा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। केसरी के साथ उन्होंने इस ओर एक कदम बढ़ाया था और तबाही मचा दी थी। और अब वो पृथ्वीराज के साथ एक बार फिर परचम लहराने को तैयार हैं।

डायलॉग्स जीत रहे दिल
एक और यूज़र ने ध्यान दिलाया कि ये ट्रेलर केवल फिल्म के डायलॉग्स और Vfx पर फोकस करता है और वाकई हिंदुस्तान के शर के रूप में अक्षय कुमार को प्रस्तुत करता है। फिल्म 3 जून को रिलीज़ हो रही है और दर्शकों से अब इस फिल्म का इंतज़ार नहीं हो रहा है। आप भी देखें फिल्म का नया ट्रेलर।