twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    National Film Awards 2018: 11 लोगों को राष्ट्रपति बांटेगे अवॉर्ड, 129 ने शामिल ना होने की दी धमकी

    |

    किसी भी शख्स को नेशनल अवॉर्ड मिलना काफी गर्व की बात होती है और इस बार ये समारोह फिर से होने वाला है और इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाख कोविंद मौजूद होंगे और अवॉर्ड बाटेंगें। खबर है कि कुछ लोगों ने इस समारोह में आने से मना कर दिया है क्योंकि पता चला है कि रामनाथ कोविंद इस समारोह में केवन 1 घंटे के लिए शामिल होंगे और कुल 11 लोगों को अपने हाथों से अवॉर्ड देंगे।

    सोनम कपूर की शादी में शामिल होने के लिए, इस बड़ी फिल्म की शूटिंग रोक देगा ये एक्टरसोनम कपूर की शादी में शामिल होने के लिए, इस बड़ी फिल्म की शूटिंग रोक देगा ये एक्टर

    इसका मतलब ये हुआ कि कुल 129 लोग इस सम्मान से वंचित रह जाएंगे कि स्वंय राष्ट्रपति ने उनको अपने हाथ से नेशनल अवॉर्ड दिया है। इस बात को लेकर बाकी लोगों में काफी गुस्सा है और विरोध की आग सुलग रही है।

    National film award, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

    हो सकता है कि ये लोग नाराजगी मे इस सम्मान समारोह में उपस्थित ही ना हों क्योंकि उनका सम्मान राष्ट्रपति के हाथों नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि पिछली बार प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे और उन्होने अपने हाथों से सभी विजेताओं के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया था।

    विज्ञान भवन दिल्ली में आज शाम को होने वाले इस समारोह में इस बात की सूचना तब दी गई थी जब लोग इस समारोह में प्रस्तुत होने वाले कार्यक्रम की आखिरी रिहर्सल कर रहे थे।

    इसके बारे में बोलते हुए राषट्रीय प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा है कि वो सभी के साथ फोटो खिचवाएं और सभी को इस बात के लिए पहले ही सूचित कर दिया गया था कि राष्ट्रपति सिर्फ एक घंटे के लिए ही आ पाएंगे।

    इसके अलावा अशोक ने ये भी कहा कि ये संभव नहीं है कि राष्ट्रपति हर व्यक्ति को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित कर पाएं। इसपर विरोध करते हुए एक विजेता फिल्ममेकर ने आवाज उठाई और सेरेमनी छोड़ने की धमकी दी थी और सूचना प्रसारण स्मृति इरानी ने उनको समझाने की भी कोशिश की है।

    फिल्ममेकर ने ये कहा है कि ये काफी अपमानजनक है कि राष्ट्रपित कुछ लोगों को सम्मानित कर रहे और बाकियों नहीं कर रहे है। फिल्ममेकर का कहना है कि या तो राष्ट्रपति सबको सम्मानित करें या फिर किसी को नहीं करें।

    बता दे कि आगे उन्होने ये भी बताया की इस बात की शिकायत राष्ट्रपति कार्यालय में पहुंचा दी गई है और इस विषय में बात चल रही है जिसकी अपडेट जल्द ही हमें मिलेगी। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नही हुई है कि स्वंय राष्ट्रपति जी ने ऐसी कोई बात कही है।

    English summary
    National award 2018 ceremony all set to held at Delhi. President Kovind will present only 11 awards. 129 upset National Award winners are planning to give the prestigious ceremony a miss.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X