twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रीति जिंटा का #MeToo पर घटिया बयान, हो गईं ट्रोल - अब कहा, एडिट किया गया है वीडियो

    |

    बॉलीवुड में मी टू अभियान ने कई सेलिब्रिटीज के चेहरे से नकाब हटाया। आलोक नाथ, विकास बहल, साजिद खान जैसे कई नाम बाहर आए। ऐसे में उम्मीद की जाती है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री अब इस मुद्दे को और गंभीरता से लेगा। हाल ही में प्रीति जिंटा से जब एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या उन्‍होंने कभी यौन उत्‍पीड़न जैसी घटना का सामना किया है?

    150 करोड़ के करीब पहुंची ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- दूसरे वीकेंड का जानें कलेक्शन

    इस पर प्रीति जिंटा का बयान काफी आपत्तिजनक रहा है। प्रीति ने हंसते हुए कहा, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता.. ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती..'

    Preity Zinta

    इतना ही नहीं, प्रीति जिंटा ने मी टू पर बात करते हुए कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है..' उन्होंने आगे कहा, 'यदि मी टू अभियान की बात करें तो अगर बॉलीवुड में यह इतना है तो बाकी इंस्‍ट्रीज में यह उससे कई गुना ज्‍यादा है.. कम से कम हमारी बातों को यहां सुना जा रहा है.. मीडिया है.. लेकिन अगर आप मुझसे कह रहे हैं कि यह किसी अन्‍य इंडस्‍ट्री में नहीं है तो ये पूरी तरह बकवास है..

    जाहिर तौर पर इन बयानों को लेकर प्रीति सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल गईं। उन्होंने मी टू अभियान की गंभीरता पर बात करते हुए यह भी कहा कि, कई बार मर्द या औरत इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए भी करते हैं।

    English summary
    Preity Zinta comment on Me Too goes viral, she lashes out the journalist for editing and making the video controversial.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X