twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रेग्नेंट काजल अग्रवाल ने बाॅडी शेमिंग पर दिया मुंहतोड़ जवाब- पेट और ब्रेस्ट बड़ा होता है, दयालु होना सीखें

    |

    बॅालीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कोरोना के दौरान शादी की। इसके कुछ समय बाद काजल अग्रवाल ने बताया कि वह जल्द मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंट हैं। काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों के कारण काजल अग्रवाल को बुरी तरह ट्रोल होना पड़ा।

    काजल अग्रवाल ने ट्रोल होने पर इस पर मुंहतोड़ करारा जवाब भी दिया है। काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने दुबई वेकेशन की कई तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल ने कैजुएल तरीके से बेबी बंप दिखाते हुए पोज दे रही हैं। काजल अग्रवाल ने अपने इस पोस्ट में प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के वजन का मजाक उड़ाने वाले लोगों को भी जवाब दिया है।

    Kajal aggarwal

    खासकर काजल अग्रवाल का उनके लिए पोस्ट हैं जो कि बाॅडी शेमिंग करते हैं। काजल अग्रवाल ने अपनी 3 फोटो शेयर की है और इसके साथ एक काफी लंबा पोस्ट भी लिखा है। काजल अग्रवाल ने उन लोगों के लिए यह पोस्ट लिखा है जो कि बाॅडी शेमिंग पर मीम्स बनाते हैं और इसे मजाक और एंटरटेनमेंट का हिस्सा समझते हैं।

    काजल अग्रवाल का पोस्ट बाॅडी शेमिंग पर

    काजल अग्रवाल का पोस्ट बाॅडी शेमिंग पर

    काजल अग्रवाल ने इस पोस्ट में लिखा है कि मैं अपनी जिंदगी शरीर, घर और सबसे जरूरी अपने काम में हो रहे सबसे हैरान करने वाले बदलाव से डील कर रही हूं। इसके साथ बाॅडी शेमिंग मीम्स और कुछ कमेंट्स मेरी सहायता नहीं करते। दयालु होना सीखें। यह अगर कठिन है तो जिएं और जीने दें। यह उन सभी लोगों के लिए मेरी सोच है जो कि समान जीवन स्थितियों से गुजर रहे हैं। इसे पढ़ने की जरूरत है।

    हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं

    हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं

    खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें यह बात समझ नहीं आती है। अपनी प्रेग्नेंसी के सफर पर बात करते हुए काजल अग्रवाल ने लिखा है कि प्रेगनेंसी के दौरान हमारे शरीर में कई बदलाव होते हैं। वजन बढ़ना भी शामिल है। हार्मोनल बदलाव के कारण हमारा पेट और ब्रेस्ट बड़े हो जाते हैं। क्योंकि बच्चा बढ़ता है और हमारा शरीर ब्रेस्ट फीडिंग की तैयारी करता है।

    काजल अग्रवाल ने बताया मां बनने के बाद का हाल

    काजल अग्रवाल ने बताया मां बनने के बाद का हाल

    स्किन पर एक्ने होता है स्ट्रेच मार्क्स होते हैं। कई बार मूड स्विंग्स होता है। नेगेटिव मूड के कारण शरीर के बारे में अनहेल्दी और नेगेटिव विचार आ सकते हैं। जन्म देने के बाद पहले की तरह वापस आने के लिए भी कुछ समय लगता है। यह भी हो सकता है कि प्रेगनेंसी के पहले हम जैसे दिखते थे, पूरी तरह से कभी वापस वैसे न हो सकें। और यह ठीक है।

    काजल अग्रवाल बोलीं मां बनने का सौभाग्य

    काजल अग्रवाल बोलीं मां बनने का सौभाग्य

    काजल अग्रवाल ने महिलाओं को हौसला देते हुए लिखा है कि जीवन के सबसे खूबसूरत पल के समय हमें दबाव में आने की जरूरत नहीं है। हमें यह याद रखना चाहिए कि एक छोटे मासूम के जीवन की प्रक्रिया एक उत्सव है। जिसका अनुभव करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है। मेरे इस पोस्ट से सभी को मदद मिलेगी आप सभी को मेरा प्यार।

    English summary
    Here read Pregnant kajal aggarwal share her baby bump photo with long note and slams troller for body shaming
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X