twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बजट फिल्म 'साहो' की वजह से इन फिल्मों ने बदली रिलीज डेट, प्रभास ने कहा- थैंक यू

    By Staff
    |

    बाहुबली स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 30 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है। पहले फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे पोस्टपोन कर दिया गया। बहरहाल, अब जबकि साहो 30 अगस्त को आ रही है, तो कई फिल्मों ने अपनी रिलीज डेट बदल ली। साफ है कि साहो जैसी बिग बजट फिल्म से कोई टकराना नहीं चाहता।

    14 साल में बनी थी 'मुगल-ए-आज़म', बजट जानकर हैरान रह जाएंगे14 साल में बनी थी 'मुगल-ए-आज़म', बजट जानकर हैरान रह जाएंगे

    साहो की सोलो रिलीज़ के लिए अन्य निर्माताओं ने अपनी रिलीज की तारीख़ बदल कर अपना समर्थन प्रदान किया है। ऐसे में साहो के निर्माता ने अन्य फ़िल्म के निर्माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया हैं क्योंकि उन्होंने साहो के साथ भिड़ंत न करते हुए, अपनी रिलीज़ की तारीख़ बदल दी है। बता दें, 30 अगस्त को बॉलीवुड फिल्म छिछोरे और मेड इन चाइना भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्में टल गईं।

    Prabhas

    साहो के लिए देश भर से लगभग चार फिल्मों ने अपनी तारीख़ बदल दी है। बता दें, फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया गया है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा अहम किरदारों में हैं।

    साहो का कुल बजट 300 करोड़ है और इस बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा इसके एक्शन सीन पर खर्च किया गया है। फिल्म के 8 मिनट के एक एक्शन सीक्वेंस पर 70 करोड़ खर्च किया गया है।

    कोई शक नहीं कि फैंस ही नहीं.. बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बाहुबली सीरिज के बाद.. यह प्रभास की अगली फिल्म होगी, जो इतने बड़े स्तर पर बनाई गई है। फिल्म के निर्देशक हैं सुजीत।

    English summary
    Prabhas expresses gratitude to filmmakers for rescheduling their films for Saaho, releasing on 30th August 2019.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X