twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'टेल मी ओ खुदा' से अस्तित्व तलाशती ईशा देओल

    |

    Esha Deol
    फिल्म अभिनेत्री ईशा देओल को बॉलीवुड में फिर से स्थापित करने के लिए उनकी मम्मी हेमामालिनी ने उनके लिए फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' बनायी। फिल्म पर्दे पा आ चुकी है लेकिन फिल्म की चर्चा कहीं नहीं हो रही है। फिल्म को देखकर लगता है कि जिस तरह फिल्म में अभिनेत्री ईशा देओल अपनी पहचान के लिए परेशान है, वहीं असल जिंदगी में भी ईशा अपनी पहचान खोज रही है।

    फिल्म को देखकर आपको कुछ साल पहले की हेमामालिनी की ही बनायी फिल्म 'दिल आशना है' याद आ जायेगी। फिल्म में शाहरूख खान, दिव्या भारती मुख्य किरदारों में थे। फिल्म में दिव्या अपने मां-बाप को तलाशती है, वैसी ही 'टेल मी ओर खुदा' भी है, जिसमें ईशा अपने मम्मी-पापा को खोजती है। थोड़ा सा अंतर बस इतना है कि 'दिल आशना है' में दिव्या भारती एक बार डांसर होती है जबकि इस फिल्म में ईशा एक लेखिका है। बाकी फिल्म की कहानी में थोड़ा हेर-फेर करके दिखाया गया है।

    हेमा मालिनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रचार में पहली बार धर्मेन्द्र ने अपनी बेटी ईशा को सार्वजनिक तौर पर पूरी तरह से सपोर्ट किया। उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म के प्रचार में भाग लिया वरन दर्शकों से सिर झुका-झुकाकर अपनी बेटी की फिल्म देखने का आग्रह किया। फिल्म की गति बहुत धीमी है और संगीत प्रधान होते हुए भी फिल्म का संगीत बिल्कुल भी यादगार नहीं है।

    फिल्म को देखने वालों की तादात पहले से ही काफी कम थी क्योंकि यह फिल्म शाहरूख की 'रॉ वन' के साथ प्रदर्शित हुई है। फिल्म के 'छम्मक-छल्लो' सांग के आगे ईशा का बेहतरीन डांस फीका साबित हुआ है। कुल मिलाकर फिल्म को अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है। कहा जा सकता है फिल्म की अभिनेत्री की तरह ईशा देओल रीयल लाईफ में भी अपनी पहचान खोज रही हैं। इस फिल्म के बाद ही तय हो जायेगा कि ईशा वापस बॉलीवुड में आती हैं या नहीं। आसार तो नहीं के ज्यादा है।

    English summary
    Tell Me O Khuda is all about a girl’s journey to find her biological father. The movie seems to have drawn inspiration from Amanda Seyfried’s Mamma Mia (2008). And it also reminds one of the earlier Hema Malini film (that starred Shah Rukh Khan and Divya Bharti),Dil Aashna Hai. This film too has the same the basic story line.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X