twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    स्पेशल इफेक्ट के सहारे 'हांटेड 3 डी'

    |

    Film Haunted 3D
    कुछ साल पहले महेश भट्ट की एक फिल्म आयी थी कि राज...जिसका एक पॉपुलर डॉयलॉग था कि अगर आप भगवान पर विश्वास करते हैं तो आपको शैतान पर भी विश्वास करना होगा। कहानी में पुरानी आत्मा और भगवान के बीच की लड़ाई दिखायी गयी थी, और हमेशा की तरह बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित किया गया था, जिसके चलते फिल्म ने सफलता का परचम लहराया था, गीत संगीत भी काफी अच्छा था जिसके चलते फिल्म एक मेगाहिट साबित हुई थी, और दोबारा हॉरर फिल्मों का दौर आ गया था।

    हालांकि इस तर्ज पर काफी फिल्में बनीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उसमें नयापन नहीं था, खैर एक बाऱ फिर से विक्रम भट्ट ने हांटेड फिल्म बनाकर हॉरर के क्षेत्र में कदम रखा है और एक बड़ा जोखिम उठाने की कोशिश की है, हालांकि इस बार भी उनके पास कहानी के नाम पर कुछ भी नहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने संवादों से नहीं बल्कि तकनिकियों से लोगों को डराने की कोशिश की है, जिसेमं वो काफी हद तक सफल भी रहे हैं। फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके देखने के लिए लोग बेकरार हो जाये लेकिन हां जिन्हें 3d इफेक्ट और ग्राफिक्स का कमाल अच्छा लगता है वो जरूर ये फिल्म देखने जायेगे।

    डांसर किंग मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय भी कमाल नहीं दिखाते है, जबकि नयी अभिनेत्री टिया बाजपेयी के पास करने को ही कुछ नहीं है। गीत संगीत भी आकर्षित नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी कहानी साइंस फिक्शन के आधार पर आगे बढ़ती है और लोगों को रोमांचित करती है, लोग डरते भी है और चिल्लायेगें भी। कुल मिलाकर एक बार देखने लायक फिल्म है हांटेड 3 D।

    English summary
    Vikram bhat's Haunted 3D is time pass film. its fully depends on special effects.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X