twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पूनम पांडे चाहती हैं डा.कलाम फिर बनें राष्‍ट्रपति

    By Belal Jafri
    |

    poonam pandey
    पूनम पांडे एक नाम जो विवादस्पद बयानों का पर्याय बन चूका है। 2011 में संपन्न हुए क्रिकेट विश्व कप के दौरान ये कहकर की अगर टीम इंडिया विश्व कप जीत जाती है तो मैं न्यूड हो जाउंगी कहकर सुर्खियों में आई पूनम पांडे अक्सर अपने बयानों,तस्वीरों या फिर बोल्ड अंदाज के चलते हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं।

    मामला कोई भी हो पूनम पांडे उन मामलों पर कमेन्ट करने से नहीं चूकती जहाँ इस बार पूनम ने हद ही कर दी है उन्होंने राजनीति से जुड़े एक अहम मामले में कमेन्ट करके सबका ध्यान अपनी और खींचा है।

    गौरतलब है की पीएमओ का ट्विटर अकाउंट खुलने पर अपनी त्वरित टिप्पणी करने वाली पूनम ने इस बार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को फिर से राष्ट्रपति बनाने का समर्थन किया है। पूनम के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए एपीजे अब्दुल कलाम के बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं है।

    कारण बताते हुए पूनम ने लिखा है की कलाम एक गैर विवादस्पद और बुद्धिमान शख्सियत है जिनकी किसी से कोई तुलना नहीं है और उन्हें एक बार फिर मौका देना चाहिये। इस सन्दर्भ में पूनम ने कलाम के विषय में वंस मोर प्लीज भी ट्वीट किया है।

    आपको बताते चले की देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अब सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं । देश के तेरहवें राष्ट्रपति के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति रह चुके एपीजे अब्दुल कलाम के नाम की चर्चा जोरों पर है। जहाँ पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी देश के अगले राष्ट्रपति के लिए तगड़े उम्मीदवार के तौर पर उभर रहे हैं। अगर सूत्रों की माने तो रेस में मुलायम,शिवराज पाटिल और हामिद अंसारी भी बताए जा रहे हैं।

    English summary
    Kingfisher calender girl and model Poonam Pandey once again grabbed the attention after saying that again she want kalam to be the president of India. She praised Kalam by saying he is an intellectual and non controversial man who we want as our new president.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X