twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जाती हैं पूनम पांडे

    By Sonika
    |

    ट्विटर क्वीन पूनम पांडे के नाम पर 700 से भी ज्यादा फेक अकाउंट है ऐसा खुद पूनम पांडे ने ट्वीट करके अपने फैन्स को बताया है। साथ ही पूनम पांडे ने ये भी कहा है गूगल पर उन्होंने सर्च किया है और वो ट्विटर पर सर्च की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं।

    पूनम पांडे ने लिखा है "ट्विटहार्ट्स गूगल इंडिया पर सर्च करिये और आपको पता चलेगा कि भारत में ट्विटर पर मैं सबसे ज्यादा सर्च की जाती हूं।" साथ ही पूनम पांडे ने ये भी लिखा है "मेरे नाम से ट्वियर पर 700 से भी ज्यादा फेक अकाउंट हैं। इसलिए जब तक ये वेरीफाई ना हो कि ये मेरा ही अकाउंट है प्लीज कोई पिक्चर या वीडियो ना शेयर करें।"

    खबर ये भी है कि पूनम पांडे द्वारा ट्विटर पर अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो डाले जाने की वजह से उन्हें ट्विटर अकाउंट बंद कर देने की भी धमकी दी जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले साल फरवरी माह से ट्विटर पर एक्टिव होने के बाद से ही पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपना एकाधिकार राज कर लिया है। पूनम पांडे की देखा देखी शर्लिन चोपड़ा ने भी अपनी फोटो डालकर खुद को ट्विटर ट्रेंड में लाने की कोशिश की लेकिन पूनम पांडे के सामने उनको किसी ने नहीं पूछा।

    तो देखा जाए तो इस वक्त ट्विटर ट्रेंड के अनुसार पूनम पांडे ही ट्विटर की क्वीन हैं और साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी 2 लाख से ज्यादा है। पूनम पांडे अपनी पहली फिल्म पर भा काम कर रही हैं और जल्द ही पूनम पांडे भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी।

    English summary
    Poonam Pandey threatened to quit the social networking site Twitter. She tweeted that more then 700 fake accounts are there on Twitter by her name and pics.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X