twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पूजा भट्ट को रेप पर बोलने का कोई हक नहीं!

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। जिस्‍म-2 के जरिये पोर्न स्‍टार सन्‍नी लियोन को बॉलीवुड में लाने वाली पूजा भट्ट को दिल्‍ली बलात्‍कार मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं! यह बात आपको जितनी अटपटी लग रही है, उससे कहीं ज्‍यादा बुरा पूजा भट्ट को यह बात सोच कर लग रहा है। जी हां जब पूजा भट्ट ने बलात्‍कार के खिलाफ आवाज़ उठाई तो उनका मुंह यह कहकर बंद करने के प्रयास किये गये, कि उन्‍होंने ऐसे मामलों पर नहीं बोलना चाहिये।

    गुड़िया के साथ दुष्‍कर्म के मामले के बाद देश उबलने लगा। दिल्‍ली व कई अन्‍य शहरों में प्रदर्शन होने लगे और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने ट्विटर और फेसबुक के माध्‍यम से इस मामले की घोर निंदा की। उसी शृंखला में जब पूजा भट्ट ने ट्वीट किया कि "यह वो दुनिया नहीं है, जहां बच्‍चों को जाना चाहिये, यह वो देश नहीं है, जहां बेटियों को अब नहीं आना चाहिये। जहां हिंसा ही गंतव्‍य है।"

    Pooja Bhatt

    उनके इस ट्वीट को जहां लोगों ने लाइक किया वहीं एक शख्‍स ऐसा भी था, जिसने पूजा भट् से कहा कि उन्‍हें इस पर शोक जताने का हक नहीं है। पूजा ने फिर से ट्वीट किया, "जब भी यौन शोषण या बलात्‍कार की बात होती है और मैं बोलती हूं, तो एक संत मुझसे कहते हैं कि चूंकि मैं पोर्न स्‍टार को बॉलीवुड में लेकर आयी, इसलिये मुझे इस पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं।"

    <blockquote class="twitter-tweet blockquote"><p>I humanized a 'porn star' & got her accepted into the mainstream. The rest of Bollywood is now free to objectify her like they do most women</p>— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) <a href="https://twitter.com/PoojaB1972/status/325817306397683714">April 21, 2013</a></blockquote> <script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

    पूजा भट्ट ने आगे लिखा, "मैं कहना चाहूंगी कि पोर्न स्‍टार को मैंने मानवीय बनाया और उसे मुख्‍य धारा में लोग अब स्‍वीकार कर रहे हैं। पूरा बॉलीवुड भी उसे उसी तरह स्‍वीकार कर चुका है, जैसे अन्‍य महिलाओं को किया।" सच पूछिए तो पूजा भट्ट की बात 100 फीसदी सही है। उन्‍होंने सन्‍नी लियोन को पोर्न की दुनिया से बाहर लाकर एक बड़ा काम किया है। और हमारे समाज को भी उसे स्‍वीकार करना चाहिये।

    English summary
    Pooja Bhatt says many feel that she doesn't have any right to show concern over safety of women because she introduced porn star Sunny Leone into Bollywood.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X