twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सनी देओल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- कहा, हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा- PIC

    |

    बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल राजनीति में कमाल दिखाने को तैयार हैं। सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की। जिस तस्वीर को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और फिल्म 'गदर' के एक मशहूर डायलॉग को कैप्शन में डाला।

    सलमान खान, कैटरीना कैफ ने फाइनल किया 'टाईगर 3'सलमान खान, कैटरीना कैफ ने फाइनल किया 'टाईगर 3'

    पीएम ने इस मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सनी देओल में जो बात मुझे बहुत अच्छी लगी वो है उनकी विनम्रता और भारत के प्रति उनका गहरा जुनून। उनसे आज मिलकर बहुत अच्छा लगा। हम दोनों ही मानते हैं- हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!'।

    Sunny Deol

    बता दें, सनी देओल गुरदासपुर में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का मुकाबला करेंगे। सनी से पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के दिवंगत विनोद खन्ना ने किया था। पंजाब में मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा।

    कुछ ही दिनों पहले गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने सनी देओल के राजनीति में उतरने के पक्ष में एक ट्विट किया था- 'लोग पूछ रहे हैं कि सनी देओल राजनीति में क्यों आए.. ये गंदा है, बहुत डार्क है। वहीं सनी देओल साफ और शरीफ इंसान हैं। राजनीति उनके लिए नहीं है.. लेकिन हर अच्छा इंसान यही सोचेगा तो राजनीति को कोई साफ कैसे करेगा। इस अंधेरे से मुक्ति के लिए कोई तो चाहिए।'

    बहरहाल, इस साल कई जाने माने सेलिब्रिटीज चुनाव में बतौर उम्मीदवार नजर आएंगे.. यहां देंखे लिस्ट-

    English summary
    PM Narendra Modi Tweets Photo With Sunny Deol, captions a Gadar famous dialogue- Hindustan Zindabad tha, hai, aur rahega.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X