twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    VIDEO मास्क पहन अक्षय कुमार निकले काम पर, कहा- कोरोनो हो भी गया तो क्या डरना नहीं है

    |

    कुछ दिन पहले अक्षय कुमार से पूरी सावधानी के साथ सरकार के लिए एक वीडियो की शूटिंग की थी। इसका वीडियो अब रिलीज कर दिया गया है। जहां पर अक्षय कुमार गले में गमछा डाल, सफेद शर्ट और खाकी पैंट पहनकर पूरे वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस बार अक्षय कुमार ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर कोरोना हो भी गया तो सरकार की तरफ से क्या किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के के इस वीडियो में अक्षय बबलू की भूमिका में हैं।

    Recommended Video

    Akshay Kumar गले में लाल गमछा डाल Corona Virus के बीच निकले काम करने, ये है वजह | FilmiBeat

    जहां पर वह दूर खड़े होकर गांव के मुखिया से बात कर रहे हैं। अक्षय के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। गांव के मुखिया बबलू से कहते हैं कि महामारी फैली हुई और वो टहलने जा रहा है। बबलू इस पर कहता है कि वह टहलने नहीं बल्कि काम पर जा रहा है। मुखिया बोलते हैं कि तूझे डर नहीं लगता, तो बबूल कहता है कि पहले लगता था।

    Akshay Kumar

    लेकिन अब सावधानी लेने के बाद बीमारी का खतरा कम है। वह आगे कहते हैं कि हमारी जिम्मेदारी बनती है अपना काम करने की। इस पर मुखिया फिर डरते हुए कहते हैं कि अगर कुछ हो गया तो? बबलू जवाब देता है अगर बीमारी हो भी गई तो सरकार के पास इलाज के लिए पर्याप्त सुविधा है।

    ये घबराने का वक्त नहीं बल्कि एक दूसरे का हौसला बढ़ाने का समय है। इसके बाद खुद मुखिया भी अक्षय के पीछे दूरी बनाते हुए मुंह पर मास्क लगाकर निकल पड़ते हैं। चलिए आपको इसका पूरा वीडियो दिखाते हैं...

    English summary
    Government release Akshay Kumar corona virus awareness video for Lockdown 5 , watch here full video
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X