twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''अक्षय कुमार सुपरस्टार हैं.. देखते हैं उनकी फिल्म के साथ क्या होता है....''

    फिल्म फुल्लू के डाइरेक्टर का दावा है कि उनकी फिल्म छोटी थी इसीलिए सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया। जबकि अक्षय कुमार की पैडमैन को U/A सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

    By Neeti
    |

    हालिया रिलीज फिल्म 'फुल्लू' को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के पास किया क्योंकि यह मासिक धर्म और औरतों के लिए सस्ते सैनेटरी नैपकिन्स पर आधारित है। सेंसर बोर्ड के हिसाब से यह मुद्दा सिर्फ 18 से ऊपर लोगों के लिए है।

    WOW.. शाहरूख की यह तस्वीर.. अपने फोन में रखते हैं सलमान खान!

    बहरहाल, फिल्म के निर्देशक अभिषेक सक्सेना का कहना है कि बोर्ड ने ऐसा इसीलिए किया क्योंकि उनकी फिल्म छोटी बजट की थी। जबकि उनका दावा है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' को बोर्ड पक्के तौर पर U/A सर्टिफिकेट देगी.. क्योंकि वो सुपरस्टार की फिल्म है।

    akshay kumar

    वहीं, इस मामले में सेंसर बोर्ड चेयरमैन पहलाज़ निहलानी का कहना है कि पहले पैडमैन को बोर्ड तक आने दें। यदि हमें लगेगा कि उस फिल्म को भी A सर्टिफिकेट मिलना चाहिए..तो उसे वही मिलेगा। यहां किसी को लेकर कोई पक्षपात नहीं चल रहा।

    बता दें, 'पैडमैन' फिल्म 'द सैनेटरी मैन फ्रॉम द सीक्रेट लैंड' कहानी पर आधारित है। यह अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत की सबसे सस्ती सैनिटरी नैपकिन मशीन की शुरुआत की।

    English summary
    Phullu director contention is that Akshay Kumar’s Padman will get U/A certificate from censor board.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X