twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिलिए पेंग्विन सर निल्स ओला से

    By Staff
    |

    सम्मान समारोह में तनकर आगे-आगे चलते सर निल्स ओला
    सम्मान समारोह में तनकर आगे-आगे चलते सर निल्स ओला
    एडिनबरा में एक पेंग्विन को नॉर्वे का शीर्ष सम्मान 'नाइटहुड' एक औपचारिक समारोह में दिया गया, सर निल्स से मिलने अनेक लोग पहुँचे थे.

    इस सम्मान को पाने के बाद निल्स ओला नाम के पेंग्विन को अब सर निल्स बुलाया जाएगा.

    एडिनबरा के चिड़ियाघर में रह रहे निल्स ओला को 1972 में नॉर्वे की शाही सैनिक टुकड़ी का मानद सदस्य बनाया गया था.

    तब नॉर्वे की सेना के जनरल निल्स एगलिन चिड़ियाघर देखने आए थे. उन्होंने अपने नाम और नॉर्वे के तत्कालीन राजा ओला पंचम के नाम पर पेग्विन को निल्स ओला का नाम दिया.

    तब से हर साल एडिनबरा के सालाना सैनिक महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाली नॉर्वे की शाही टुकड़ी निल्स से मिलने चिड़ियाघर आती रही है.

    इस दौरान पेंग्विन निल्स का ओहदा भी बढ़ता गया और 2005 में उसे नॉर्वे की शाही सैनिक टुकड़ी में कर्नल-इन-चीफ़ की मानद उपाधि दी गई.

    इसी कड़ी में 15 अगस्त को उसे नाइटहुड की सर्वोच्च उपाधि दे कर सर निल्स ओला बना दिया गया.

    इस मौक़े पर पौने-तीन फ़ुट ऊँचे पेंग्विन सर निल्स ओला की बांह पर से कर्नल-इन-चीफ़ का बैज हटा कर, उसकी जगह नाइटहुड का सांकेतिक बैज टांका गया.

    इसके बाद मटक-मटक कर चलते हुए सर निल्स ने नॉर्वे के शाही गारद का निरीक्षण किया.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X