twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पठान के डायलॉग लेखक Abbas Tyrewala ने शाहरुख- सलमान को लेकर किया खुलासा, बोले- फर्क नहीं पड़ता दोनों..

    |
    pathaan

    शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई और ये फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ दमदार डायलॉग को लेकर भी खबरों का हिस्सा है। लेकिन इस वक्त फिल्म के डायलॉग लेखक अब्बास टायरवाला का एक बयान वायरल हो रहा है जोकि उन्होने सलमान खान के कैमियो को लेकर दिया है। अक्सर देखा जाता है कि दो सुपरस्टार्स के साथ शूट करना काफी मुश्किल होता है और इसी को लेकर अब्बास ने कहा है कि उनको निर्देशक को अपने सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान और सलमान के बीच संतुलन बनाना पड़ा।

    लेखक ने बताया कि, वह एक दिन सेट पर गए थे जब दोनों सितारे एक साथ शूटिंग कर रहे थे। अब्बास ने बयान देते हुए कहा, "शाहरुख खान और सलमान खान ने वहां सेट साझा किया था और मुझे दोनों पर बराबर ध्यान देना था।

    इंडियन मुस्लिम पर ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने बदला 'पठान' का नाम, लिख डाली इतनी बड़ी बात!इंडियन मुस्लिम पर ट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने बदला 'पठान' का नाम, लिख डाली इतनी बड़ी बात!

    यह शाहरुख की फिल्म है इसलिए आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते। सलमान की स्पेशल एंट्री है इसलिए आप उन्हें शाहरुख के नीचे नहीं रख सकते। दर्शकों को कुछ बड़ा देने के लिए दोनों को स्क्रीन पर बराबर ध्यान देना था।''

    इस दौरान लेखक टाइम्स ऑफ इंडिया से बात कर रहे थे। उन्होने आगे कहा, "वे दोनों देश के सबसे बड़े सितारे हैं और दोनों के अपने-अपने नजरिए हैं और चाहे वे कितने भी अच्छे दोस्त क्यों न हों, जब वे एक साथ स्क्रीन पर आते हैं, तो दोनों को पता होता है कि दूसरा व्यक्ति किस लाइन पर बोल रहा है।"

    सलमान खान को लेकर उन्होने खुलासा किया कि वो ऐसे स्टार हैं जो कि सीन में अपनी बात भी बताते हैं और कई बार इनपुट देते हैं। अब्बास टायरवाला का ये बयान खबरों का हिस्सा है और लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं। जिस तरह से पठान फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान ने काम किया है उसने एक अलग बज क्रिएट कर दिया है।

    Read more about: shahrukh khan salman khan pathaan
    English summary
    Pathan's dialogue writer Abbas Tyrewala reveals this about Shahrukh Khan and Salman Khan. His statement goes viral now.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X