twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Pathaan Preview: 5 कारण, क्यों देंखे शाहरुख खान की मेगा बजट फिल्म पठान, 3 दिनों में होगी रिलीज

    |
    pathaan-preview-5-reasons-why-to-watch-this-shahrukh-khan-s-mega-budget-film

    Pathaan Preview: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' की रिलीज में कुछ ही दिन रहे गए हैं। फिल्म 25 जनवरी से सिनेमाघरों हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। खास बात है कि ये फिल्म ना सिर्फ शाहरुख खान के लिए, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी अति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता काफी मायने रखती है।

    फिल्म की एडवांस बुकिंग दुनियाभर में शुरु हो चुकी है और इसका रिस्पॉस जबरदस्त रहा है। ना सिर्फ भारत में, बल्कि ओवरसीज में भी फिल्म धमाकेदार ओपनिंग देने वाली है। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है।

    अब जबकि फिल्म की रिलीज में 3 दिनों का समय रह गया है, हम यहां 5 ऐसे कारण हैं, जो फिल्म को दर्शकों के लिए खास बनाती है। फिल्म का बजट 250 करोड़ बताया जा रहा है।

    5 कारण, क्यों देखें पठान-

    चार साल के बाद शाहरुख खान की वापसी

    चार साल के बाद शाहरुख खान की वापसी

    फ़िल्म पठान के साथ चार साल के ब्रेक के बाद पहली बार शाहरुख़ ख़ान एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नज़र आने वाले हैं।इससे पहले शाहरुख़ की कई फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थीं। लिहाजा, अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.. जिसका क्रेज एडवांस बुकिंग में भी देखा जा रहा है।

    एक्शन सीक्वेंस

    एक्शन सीक्वेंस

    ट्रेलर और प्रोमो वीडियोज में देखने के बाद, फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है। शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण.. तीनों ही कलाकार धुंआधार एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जहां वीएफएक्स का भी काफी इस्तेमाल नजर आ रहा है। फैंस शाहरुख को इस स्तर का एक्शन करते देख बेहद उत्साहित हैं।

    बड़ी स्तर पर हुई है शूटिंग

    बड़ी स्तर पर हुई है शूटिंग

    फिल्म के निर्देशक और निर्माता ने इस बात का खुलासा किया है कि पठान की शूटिंग 8 देशों में हुई है। सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि पठान के शानदार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए वो 8 देशों में गये थे। उन्होंने कहा कि, उनकी टीम दर्शकों को पठान के साथ ऐसा दृश्य देना चाहती थी जैसा पहले कभी नहीं देखा गया हो। टीम ने स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, रूस और साइबेरिया, इटली, फ्रांस, भारत और अफगानिस्तान में शूटिंग की है। जाहिर है बड़ी स्क्रीन पर इन दृश्यों को देखना एक अलग ही अनुभव होगा।

    अलग कहानी , नो रीमेक या सीक्वल

    अलग कहानी , नो रीमेक या सीक्वल

    आजकल ज्यादातर फिल्में या तो रीमेक होती हैं या सीक्वल होती हैं.. ऐसे में पठान बिल्कुल ताजा कंटेंट परोसने के लिए तैयार है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो,फिल्म की कहानी एक चरमपंथी समूह के इर्द गिर्द घूमती है जो भारत को बर्बाद कर देना चाहता है। वो भारत पर "एक ऐसा हमला" करना चाहते है जिसके बारे में "हिन्दुस्तान ने कभी सोचा भी नहीं होगा.." इस हमले को नाकाम करने की जिम्मेदारी पठान को दी जाती है, जो एक भारतीय जासूस है।

    स्पाई यूनिवर्स

    स्पाई यूनिवर्स

    यशराज फिल्म्स की पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का भाग है। इस स्पाई यूनिवर्स में पठान, टाइगर फ्रैंचाइजी और वॉर जैसी फिल्में शामिल हैं.. जो एक दूसरे से जुड़ेंगीं।

    खास बात है कि फिल्म पठान में सलमान खान एक खास कैमियो भी निभाने वाले हैं। वह अपने 'टाइगर' किरदार में नजर आएंगे। लिहाजा, बतौर दर्शक स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बनने के लिए आपको पठान देखनी चाहिए।

    English summary
    Shahrukh Khan, Deepika Padukone and John Abraham's Pathaan is few days from the release. Here know the 5 major reasons, why to watch this mega budget film in theatres.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X