twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Pathaan OTT Release: ओटीटी पर लाने से पहले 'पठान' में होंगे ये बदलाव, दिल्ली हाईकोर्ट से मिला निर्देश

    |
    pathaan-ott-release-shahrukh-khan-s-film-gets-a-new-set-of-guidelines-from-the-delhi-court

    Pathaan OTT Release: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ ही दिनों पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले पठान के मेकर्स से कुछ बदलाव करने को कहा था। फिल्म के कुछ दृश्यों के साथ साथ कुछ संवाद में भी तब्दीली की गई है।

    वहीं अब, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी मेकर्स को फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए कुछ गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए कहा है। कोर्ट ने यशराज फिल्म्स को 'पठान' में सबटाइटल, क्लोज कैप्शन और ऑडियो डिस्क्रिप्शन जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

    <strong>Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की पठान ने KGF 2 को पछाड़ा</strong>Pathaan Advance Booking: रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की पठान ने KGF 2 को पछाड़ा

    कोर्ट ने दिये बदलाव के निर्देश

    हाईकोर्ट ने यह निर्देश इसीलिए दिया है ताकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दृष्टिबाधित दर्शक भी फिल्म का मजा ले सकें। इसके अलावा, दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें ये बदलाव करने के बाद, प्रमाणन के लिए पठान को फिर से सीबीएफसी के पास जमा करने के लिए कहा है। अदालत ने निर्माताओं को 20 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिये हैं। वहीं, सीबीएफसी से 10 मार्च तक फैसला करने को कहा है।

    थियेटर्स में रिलीज

    थियेटर्स में रिलीज

    सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख, दीपिका, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम किरदारों में हैं।

    ओटीटी पर कब होगी रिलीज!

    ओटीटी पर कब होगी रिलीज!

    ओटीटी रिलीज की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होने वाली है। फिल्म को अप्रैल में ओटीटी पर लाया जाएगा। यानि की थियेटर रिलीज के लगभग दो- ढ़ाई महीने बाद।

    सेंसर बोर्ड ने किये थे ये बदलाव

    सेंसर बोर्ड ने किये थे ये बदलाव

    सेंसर बोर्ड ने फिल्म में डायलॉग्स और कई शॉट्स समेत 10 से ज्यादा कट की मांग की है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'रॉ' शब्द की जगह 'हमारे', 'लंगड़े लुल्ले' की जगह 'टूटे फूटे', 'पीएम' की जगह 'राष्ट्रपति या मंत्री' और 13 जगहों पर 'पीएमओ' शब्द को हटा दिया गया है। 'अशोक चक्र' को 'वीर पुरस्कार' में बदल दिया गया है, और 'पूर्व-केजीबी' को 'पूर्व-एसबीयू', 'श्रीमती भारतमाता' को 'हमारी भारतमाता' से बदल दिया गया।

    हटाए गए दीपिका के क्लोज अप शॉट्स

    हटाए गए दीपिका के क्लोज अप शॉट्स

    इसके अलावा स्कॉच शब्द को 'ड्रिंक' से बदला गया है, जबकि 'ब्लैक प्रिज़न, रूस' को 'ब्लैक प्रिज़न' से बदल दिया गया है। 'बेशरम रंग' गाने में दीपिका के buttocks के क्लोज अप शॉट्स, स्विमसूट में साइड पोज़ (आंशिक नग्नता) शॉट्स और गाने के बोल 'बहुत तंग किया के दौरान सेंसुअल डांस के सीन्स को सेंसर कर दिया गया है।

    English summary
    Delhi High Court has also asked Pathaan makers to follow a few guidelines for the movie’s OTT release. According to reports, film to come on OTT in April.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X