Just In
- 3 min ago
Kl Rahul -Athiya Shetty Wedding: शादी से पहले अथिया की शर्त, कैंसल हुआ हनीमून, 3 हजार मेहमानों के साथ
- 1 hr ago
देशभक्ति की इन काल्पनिक कहानियों पर बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लाया था तूफान, नहीं टूट पाया रिकॉर्ड
- 1 hr ago
बटन खोलकर उर्फी जावेद ने नीचे सरकाई पैंट, ऊपर पहनी थी सिर्फ पिंक ब्रा, मचा बवाल
- 1 hr ago
Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री पर फैंस फिदा, कहा- ब्लॉकबस्टर है फिल्म
Don't Miss!
- Finance
Budget 2023 : इन सेक्टरों को मिल सकता है PLI स्कीम का फायदा, मैन्युफैक्चरिंग पर है ध्यान
- News
ICC महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर 2022 में भारत का दबदबा, सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी शामिल
- Lifestyle
Basant Panchami 2023: परीक्षा में सफल होने के लिए मां सरस्वती की पूजा के साथ करें ये उपाय
- Technology
HP Envy x360 15 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जाने क्या हो सकती है इसकी कीमत
- Automobiles
सुष्मिता सेन ने खरीदी मर्सिडीज की ये चमचमाती कार, कमाल के मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स
- Education
हाइड्रोजन, हवाईअड्डों, डाटा सेंटर व्यवसायों पर अडानी ग्रुप के प्लान के बारे जाने
- Travel
उत्तराखंड के पांच विश्व प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करना भगवान को पाने जितना बराबर है
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Pathaan: शाहरुख खान और बेशर्म रंग पर आखिरकार आया दीपिका पादुकोण का बयान, कही ये बड़ी बात
Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण यशराज फिल्म्स की पठान में एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इस जोड़ी ने इससे पहले ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। दोनों ने दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। यशराज फिल्म्स के द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, शाहरुख के साथ अपनी जादुई जोड़ी के बारे में बताते हुए दीपिका कहती हैं, "मेरे दिल में जो उनके लिए है, वो शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।"
दीपिका कहती हैं, "शाहरुख और मैं बहुत भाग्यशाली रहे हैं कि ओम शांति ओम से हमें कुछ अद्भुत फिल्मों में काम करने का मौका मिला। मैं अपने सबसे पसंदीदा को-स्टार शाहरुख के साथ के साथ एक बार फिर काम कर रही हूं। हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और मुझे लगता है कि दर्शकों को वह हमेशा हमारी फिल्मों में नज़र आता है।"
बॉक्स
ऑफिस
पर
शाहरुख
खान
की
Pathaan
का
तहलका,
ब्रह्मास्त्र
को
पछाड़ा,
KGF
2
को
चुनौती
पठान के कारण शाहरुख और दीपिका बेहद खुश हैं और दीपिका पठान में उनकी शानदार केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "मैं और शाहरुख दोनों इसका श्रेय ले सकते हैं। इस फ़िल्म के लिए वह कड़े डाइट और एक्सरसाइज पर रहे। इसलिए, हम दोनों ने इसके लिए जो मेहनत व्यक्तिगत रूप से की है उसका श्रेय वह और मैं दोनों ले सकते हैं।"

पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है
दीपिका आगे कहती हैं, "लेकिन अंत में फिल्म बनाना एक टीम वर्क है। फिर चाहे वह निर्देशक (सिद्धार्थ आनंद) और उनका विजन हो या फिर वह सिनेमैटोग्राफर (सचिथ पॉलोज़) हो जिनकी वजह से हम अच्छे नज़र आये, या फिर वो स्टाइलिस्ट (शालीना नथानी) हों - जिन्होंने इन पात्रों की कल्पना की, या हमारी हेयरस्टाइल और मेकअप की टीम। तो, यह पूरी टीम है जो साथ में काम करती है, इसलिए यक़ीनन हम लोग लगन से काम करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ दमखम लगाते हैं लेकिन हमारे साथ इनक्रेडिबल विश्व स्तरीय पेशेवर लोग होते हैं जो हमें वैसा दिखाते हैं जैसा हम आपको नज़र आते हैं।"

अपने किरदार पर बोलीं दीपिका
दीपिका के लिए, पठान उनके करियर में एक बहुत ही खास फिल्म है। वह एक जासूस की भूमिका निभाएंगी और जबर्दस्त एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। वह कहती हैं, "इस फिल्म में मैं जो किरदार निभा रही हूं वह बेहद रोमांचक है, यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले नहीं किया है और यह फिल्म भी - अपनी ही तरह की ख़ास स्पाई थ्रिलर है, एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया गया है।"

बेशर्म रंग पर दीपिका का बयान
फिल्म के गानों पर बात करते दीपिका ने कहा, "बेशरम रंग के लिए मुझे ज़्यादा मेहनत करनी पड़ी थी। वो मेरा सोलो गाना था। जिस लोकेशन पर हम शूट कर रहे थे, वो भी बहुत मुश्किल थी। गाने को देखकर लगता है कि गर्मियों का मौसम है। लेकिन असल में वहां बहुत ज्यादा ठंड थी और तेज हवाएं चल रही थी। हम बहुत मुश्किल हालात में काम कर रहे थे। ऊपर से ये दिखाना था कि हम गर्मियों में शूट कर रहे हैं। तो वो काफी मुश्कल था.. लेकिन हां, मैंने दोनों गानों को काफी एन्जॉय किया।"

पठान
पठान, आदित्य चोपड़ा के महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। पठान, 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
-
Janhvi Kapoor ने सफेद साड़ी पहनकर पानी में लगाई ऐसी आग, करोड़ों लोगों ने देखी सबसे खूबसूरत परी
-
Tamannaah Bhatia को सेक्सी रेड ड्रेस में देख, रूमर्ड ब्वॅायफ्रेंड विजय वर्मा ने किया ऐसा इशारा
-
Anupamaa: अनुपमा बनने के लिए रूपाली गांगुली करती हैें सेट पर इतने घंटे काम, बोलीं- लोग मुझे नाम से..