twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    परेश ने बोला...मोदी में पीएम दिखता है.. यारा मैं क्या करूं

    |

    Paresh Rawal wants to see Narendra Modi as Prime Minister, Because he has a PM Quality
    देश में चुनावी माहौल गर्माया हुआ है। लगभग हर पार्टी में फिल्मी चेहरे नजर आ रहे हैं, लेकिन भाजपा में सबसे चौंकाने वाला एक फिल्मी चेहरा लोगों के सामने आया है और उसका नाम है परेश रावल।

    जिन्होंने मात्र चार सालों में पार्टी के आलाकमान और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को इस कदर खुश कर दिया कि पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया वो भी अपने पुराने वफादार नेता हरिश पाठक का वोट काटकर।

    परेश रावल ने कहा कि वो मोदी की वजह से ही राजनीति में आये हैं

    मालूम हो कि बीजेपी ने वरिष्ठ नेता हरिश पाठक का टिकट काटकर अभिनेता परेश रावल को अहमदाबाद पूर्व से उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद गुजरात बीजेपी में दो फाड़ हो गयी है। जहां हरिश पाठक इस बात से पार्टी के आलाकमान से नाराज चल रहे हैं वहीं परेश रावल अपने टिकट के लिए पार्टी को धन्यवाद देते थक नहीं रहे हैं।

    क्या बुजुर्गों का दिल दुखाकर बीजेपी पायेगी सत्ता?

    इंडिया टीवी के शो 'आज की बात' के 'एक्सक्लूसिव इंटरव्यू' में परेश रावल ने कहा कि वो मोदी की वजह से ही राजनीति में आये हैं। मोदी की वजह से ही उनका रूझान राजनीति में बढ़ा है। जहां तक टिकट का सवाल है तो मैंने इसके लिए पार्टी के किसी भी नेता से सिफारिश नहीं की है। अरे मैंने आज तक अपनी बिल्डिंग के सोसायटी का चुनाव नहीं लड़ा है तो भला लोकसभा चुनाव के बारे में सोच कैसे सकता था?

    मुझे पार्टी ने टिकट दिया है और मुझ पर भरोसा किया है तो इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है और वो है मेरा काम, जो कि मैंने पिछले कई सालों से पार्टी के लिए किया है और करता आ रहा हूं। परेश रावल ने अपने और हरिश पाठक के बीच किसी भी मतभेद से इंकार भी किया।

    नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाले परेश रावल न कहा कि उनके हिसाब से मोदी में पीएम बनने के सारे गुण हैं। परेश रावल ने कहा कि मोदी के इरादे नेक हैं, उनके अंदर काम करने का इरादा है जिसकी वजह से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा है।

    परेश रावल ने कहा कि मोदी जो कहते हैं वो करते हैं, वो हवा में बातें नहीं करते हैं, उनकी इसी सोच ने उन्हें प्रभावित किया है, जिसके कारण वह राजनीति पटल पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। मुझे कहने में जरा भी गुरेज नहीं हैं कि मुझे मोदी के अंदर ही पीएम दिखता है।

    राजनीति को लेकर सीरयस परेश रावल ने कहा कि वह अगर चुनाव जीतते हैं तो भी वह फिल्मों से दूर नहीं होंगे। वह राजनीति में करियर तलाशने नहीं बल्कि लोगों के लिए काम करने आये हैं।

    परेश ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं और कलाकार, कला के मंच से दूर नहीं रह सकता है लेकिन राजनीति मेरी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन मैं खुशी-खुशी और बहुत अच्छे से करूंगा, इस बात का वादा मैं करता हूं।

    English summary
    Paresh Rawal wants to see Narendra Modi as Prime Minister, Because he has a PM Quality. Paresh Rawal also made it clear that making Narendra Modi the Prime Minister is in his priority list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X