twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Pics: 'बैंग-बैंग' की सक्सेस ने हटाया रितिक के नाम से 'डैडी ब्वॉय' का टैग

    |

    रितिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'बैंग-बैंग' बॉक्सऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है। रितिक अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं और इस सक्सेस की वजह से उन लोगों के मुंह पर ताले लग गये हैं जो रितिक को 'डैडी ब्वॉय' के नाम से संबोधित करते थे।

    मालूम हो रितिक के करियर की ज्यादा हिट फिल्मों का निर्माण खुद उनके पापा राकेश रोशन ने किया है। उनकी पहली फिल्म 'कहो है ना प्यार से' से लेकर 'कृष 3' जैसी सुपर हिट फिल्म तक रितिक रफ्ता-रफ्ता निखरते गये हैं।

    10 वजहें कि आपको क्यों नहीं देखनी चाहिए 'बैंग बैंग'

    उनके पापा ने ही उन्हें लविंग चॉकलेटी डैशिंग हीरो से इंडिया का पहला सुपरहीरो बना दिया है। ऐसा नहीं है कि रितिक ने और फिल्मकारों के साथ काम नहीं किया लेकिन और लोगों के साथ काम करने में उन्हें सफलता कम असफलता ज्यादा मिली है। हालांकि उन्होंने करण जौहर के साथ कभी खुशी कभी गम, जोया अख्तर के साथ जोधा अकबर और आशुतोष गोवारिकर के साथ जोधा-अकबर जैसीं बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन उनके खाते की बिगेस्ट हिट फिल्मों के जनक उनके पापा ही है इसलिए रितिक को लोग अक्सर डैडी ब्वॉय के टैग से नवाजते हैं।

    10 वजहें कि आपको क्यों देखनी चाहिए 'बैंग बैंग'

    लेकिन शायद अब ऐसा ना हो कि क्योंकि सिद्धार्थ आनंद की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'बैंग-बैंग' की सक्सेस ने जता दिया है कि रितिक ही सुपरहीरो हैं जो डांस भी करता है, एक्शन भी, जो कॉमेडी भी करता है और रोमांस भी। इसलिए हम कह सकते हैं कि 'बैंग-बैंग' की सक्सेस ने हटाया रितिक के नाम से डैडी ब्वॉय का टैग।

    आईये आगे की बातें नीचे की स्लाइडों के जरिये करते हैं...

    English summary
    Papa's Son Hrithik Roshan has observed that movies which open to mixed reviews have grossed over Rs 100.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X