twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    वीजा मसले से पाक साफ अदनान सामी लेकिन आयकर मामले में अब भी फंसे

    |

    लगातार हंगामा मचाया जा रहा था कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं जिसके तहत मनसे और बीजेपी की इकाईयों ने अदनान सामी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था।

    कई दिनों से गर्माया यह विवाद गुरूवार को उस समय थम गया जिस समय खबर आयी कि पाकिस्तानी गायक अदनान सामी की वीजा अवधि को 11 दिन पहले ही, छह अक्टूबर के बाद से तीन महीने के लिए बढ़ाया जा चुका है। इस बात की जानकारी पुलिस ने मीडिया को दी। मुंबई पुलिस को गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सामी की वीजा अवधि बढ़ने की सूचना मिली।

    मालूम हो पिछले दिनों मनसे समेत कुछ राजनीतिक दलों का आरोप था कि सामी अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं, लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार ऐसा नहीं है।

    इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को सामी को नोटिस देकर उनसे वीजा अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भारत में रुके रहने का कारण पूछा था। खबर थी कि अदनानसामी का पिछला वीजा छह अक्टूबर तक के लिए मान्य था, और सामी ने 14 सितंबर को वीजा अवधि बढ़ाए जाने के लिए आवेदन दिया था।

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने हालांकि सामी से तुरंत देश छोड़कर चले जाने, और बीजा के नवीकरण के बाद ही वापस आने के लिए कहा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने सामी के निर्वासन की मांग की थी।

    इससे पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के पार्टी प्रवक्ता शायना एनसी ने अदनान सामी पर 2009 से आयकर रिटर्न भी नहीं भरने का आरोप भी लगाया था, फिलहाल वीजा वाला मसला तो हल हो गया है देखते हैं कि आयकर रिटर्न वाले पर मामले पर क्या होता है।

    गौरतलब है कि अदानान सामी का जन्म 1969 में लंदन में हुआ था। पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अरशद सामी खान उनके पिता थे और भारत की नौरीन खान उनकी मां हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि उनके वीजा के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने चार शादी की है लेकिन आज भी अकेले हैं। अदनान सामी को लोग भीगी-भीगी रात में, मुझको तो लिफ्ट करा दे जैसे गीतों के लिए आज भी याद किये जाते हैं।

    English summary
    Contrary to speculation, Britain-born Pakistani singer Adnan Sami had been granted a three-month visa extention from Oct 6, the day his earlier document had expired, an official said here Thursday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X