twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पैडमैन रिलीज हो गई लेकिन अभी भी मुद्दा नहीं भूले अक्षय, करेंगे कुछ ऐसा!

    |

    अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने उम्मीद से बेहतर कमाई की है और अभी भी थिएटर्स में लगी हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का फिर से सामाजिक मुद्दों को लेकर लड़ जाने वाला चेहरा नजर आया था। फिल्म को देखकर लोगों ने अक्षय की जमकर तारीफ की तो वहीं इस फिल्म का उद्देश्य भी लोगों को अच्छी तरह से बताने में सफल भी रहे है।

    VIRAL VIDEO : जरीन खान ने टीवी पर युवक से कहा 'दूं एक तमाचा तो वहीं जाकर गिरेगा'VIRAL VIDEO : जरीन खान ने टीवी पर युवक से कहा 'दूं एक तमाचा तो वहीं जाकर गिरेगा'

    फिल्म की बात की जाए तो ऐसी फिल्म अभी तक हिंदी सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं बनी थी। फिल्म पैड और माहवारी जैसे मुद्दे लेकर आई थी जिसके बारे में बात करना भारत जैसे देश नें शर्मनाक बात मानी जाती है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने कहा है कि फिल्म रिलीज हो गई पर उनका काम अभी खत्म नहीं हुआ है।

    akshay kumar, padman, bhumi pednekar, अक्षय कुमार, पैडमैन, भूमि पेडनेकर

    इस मुहिम में वो और आगे जाएंगे और सरकार के लिए इस विषय पर डॉक्यूमेंट्री शूट करेगे। भूमि पेडनेकर भी इसमें उनके साथ होगी क्योंकि उनको भी जनकल्याण के लिए काम करने को कहा गया है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की अगली फिल्म दहेज प्रथा के ऊपर हो सकती है।

    उनका मानना है इस फिल्म से कुछ लोगों के दिमाग तो जरूर बदले होगे। आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर सभी ने काफी अच्छी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है तो वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार के बेटे आरव ने भी देखा और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    आपको बता दें कि अक्षय कुमार के बेटे आरव ने फिल्म देखी और देखकर काफी इमोशनल होकर मेरे पास आया और उसने मेरी पीठ थपथपाई और कहा कि पापा गुड जॉब। इसके आगे अक्षय बताते है कि वो आरव के इस रिएक्शन से काफी हैरान से हो गए थे।

    SHOCKING : रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा को रोज देती है गालियांSHOCKING : रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा को रोज देती है गालियां

    अक्षय कुमार ने कहा कि पैड मे अगर जीएसटी नहीं लगाई जाएगी तो विदेशी कम्पनियों को इसमे फायदा होगा और जो छोटी छोटी कंपनियां है वो नुकसान में चली जाएंगी और हो सकता बंद भी हो जाए। इसी पर आगे बोलते हुए अक्षय ने कहा कि सरकार से गुजारिस है पैड जल्द से जल्द सस्ते किए जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में पैड मुफ्त में बांटे जाएं।

    अक्षय कुमार ने कहा कि पीरियड्य कोई छिपाने वाली और शर्म वाली बात नहीं है और ये बिल्कुल नैचुलर है जिसके बारे मे खुलकर बात होनी चाहिए। इसके आगे बोलते हुए अक्षय ने कहा कि मैने देखा है कि अगर टीवी पर पैड्स का एड आ जाता है तो लोग टीवी का चैनल ही बदल देते है। हम सबको इस सोच से ऊपर उठना चाहिए।

    अक्षय ने कहा कि इस फिल्म को बनाने का विचार ट्विंकल के मन मे आया था और वहीं मुरुगनाथम से इस विषय पर मिली थी और बात की थी। अक्षय ने कई हैरान कर देने वाले राज भी खोले और कहा कि जब उन्होने पैड पकड़ा था तो लोगों ने उनको बुरा भला भी कहा था।

    अक्षय ने कहा कि लोगों ने तो अजीब अजीब से कमेंट किए और कहा कि जो तुम कर रहे हो वो पाप है। हाथों में पैड पकड़ना पाप है। बता दें कि अक्षय कुमार कि ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज हुई थी जिसको आर बाल्की ने निर्देशिक किया है।

    English summary
    super star akshay kumar said that padman is not enough. now akshay kumar will shoot a documentary for government.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X