twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आमिर-शाहरुख ही नहीं ऑस्कर के लायक, रणबीर की बर्फी भी तो चखिये

    |

    बॉलीवुड में पिछले दस सालों में देखा जाए तो सिर्फ मिस्टर परफैक्शिस्ट आमिर खान और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्मों को ही ऑस्कर अवॉर्ड के लायक समझा गया है और इन्हीं की फिल्में सबसे ज्यादा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी की गई हैं लेकिन इस साल रणबीर कपूर ने आखिरकार इस परंपरा को तोड़ ही दिया और खुद को भी ऑस्कर अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल कर लिया।

    खबर है कि अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है ने 19 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए खुद को ऑस्कर अवॉर्ड के बेस्ट फॉरेन भाषा फिल्म कैटगरी में शामिल किया। अभी तक बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 58 करोड़ का बिजनेस किया है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में भी बर्फी बॉक्स ऑफिस पर छाई रहेगी।

    रणबीर कपूर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन अभी हमें बहुत आगे जाना है। ऑस्कर्स को इस फिल्म को बेस्ट फाइव फिल्मों में चुनना है। उम्मीद है कि ये चुनी जाएगी।"

    अपनी इस उपलब्धि से प्रियंका चोपड़ा काफी खुश हैं और उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया "ये...ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री। अनुराग सर, रणबीर कपूर, रॉनी, सिड और सबको बहुत बधाई हो। काश की मैं भारत में होती इस जीत को सेलिब्रेट करने के लिए।"

    ज्ञात हो कि इससे पहले पिछले दस सालों की बात की जाए तो आमिर की सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थीं जिसमें 2001 में आशुतोष गोवरिकर द्वारा निर्देशित लगान थी जो कि ऑस्कर में पहुंची भी थी उसके बाद 2006 में राकेश ओमप्रकास मेहरा की फिल्म रंग दे बसंती, 2008 में आमिर खान द्वारा निर्देशित तारे ज़मीन पर और 2010 में अनुषा रिज्वी निर्देशित फिल्म पीपली लाइव को ऑस्कर के लिए नोमिनेट तो किया गया लेकिन ये फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंच ना पाईं।

    आमिर के बाद किंग खान यानी शाहरुख खान की दो फिल्में भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई थीं जिनमें 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास और 2005 में अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित फिल्म पहली थी लेकिन इन दोनों फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड तक पहुंचाया ना जा सका।

    अब रणबीर और प्रियंका की फिल्म बर्फी से सभी को बहुत उम्मीदें हैं कि शायद ये भारत को ऑस्कर अवॉर्ड विजेता बना सके। जो काम आमिर और शाहरुख ना कर सके वो शायद ये यंगस्टर्स यानी रणबीर प्रियंका कर जाएं। तो अब बस दुआ करिये कि बर्फी की खामोशी जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है उसी तरह ऑस्कर्स में भी ये सबसे ज्यादा आवाज करे।

    English summary
    Barfi has been nominated for Oscars. Ranbir Kapoor and Priyanka Chopra starrer Barfi has left behing 20 other movies and made its way towards Oscars. After Aamir and Shahrukh Ranbir has proved that he is also capable of doing wonders.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X