twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    SHAME: इस स्टार ने कहा- 'हमने किसी को आर्मी जाने के लिए नहीं कहा है..'

    By Neeti
    |

    जी हां, यह कहना है वेटेरन एक्टर ओम पुरी का। पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने और उरी हमले पर बात करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जो शायद उन्हें नहीं कहना चाहिए था। ओमपुरी ने पाक आर्टिस्ट को बैन करने की बात पर कहा है- सरकार से जाकर कहिए कि उनकी वीजा कैंसिल कर दे..

    इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि- क्या आप भारत- पाकिस्तान को इजरायल और फिलीस्तीन में बदल देना चाहते हैं! भारत में 22 करोड़ मुस्लिम रहते हैं, जिनके कई जान पहचान वाले पाकिस्तान में रहते हैं और ऐसा ही उस तरफ है। यह देश का बंटवारा नहीं, परिवार का बंटवारा है।

    ''लोगों ने शाहरूख, आमिर को सबक सिखाया.. अब सलमान का शिकार..''

    Om Puri

    हम्म.. खैर यहां तक तो सही था.. लेकिन शहीद सैनिकों की बात पर ओमपुरी अचानक की भड़क उठे.. और कहा- हमने किसी को नहीं कहा है कि जाकर आर्मी ज्वॉइन कर लो.. उन लोगों ने क्यों हथियार उठाए हैं!

    कोई शक नहीं कि इस मुद्दे पर इससे निर्मम बयान और कुछ नहीं हो सकता था..

    यहां जानें इस मुद्दे और किस किस ने क्या कहा है-

    सलमान खान ने कहा- जो आतंकवादी थे, उन पर एक्शन लिया गया.. ये कलाकार है.. ये दो अलग अलग लोग होते हैं.. ये कलाकार है, वो आतंकवादी.. आपको क्या लगता है कलाकार आतंकवादी हैं? वीसा लेके आते हैं ये.. इन्हें वीसा सरकार देती है.. यहां काम करने की इजाजत सरकार देती है।

    नाना पाटेकर - नकली हीरोगिरी से क्या होता है नाना पाटेकर ने साफ कहा कि मुझे बॉलीवुड से कोई मतलब नहीं है। देश से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता। कोई कलाकार नही होता। हम लोग तो नकली हीरो हैं, हमारे जवान असली हीरो हैं। नकली हीरोगिरी दिखाकर क्या मिलेगा, हमारे असली हीरो वापस आएंगे क्या?

    रणदीप हुडा - हर तरह से बॉयकॉट रणदीप हुडा ने हाल ही में सरबजीत की भूमिका निभाई थी और उन्होंने कहा कि जब हम पाकिस्तान को हर तरह से काटने की कोशिश कर रहे हैं तो ये सांस्कृतिक लेन देन का कोई मतलब नहीं है। बॉयकॉट मतलब बॉयकॉट होता है।

    कंगना रनौत ने भी कहा कि जो लोग अपना दिमाग लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि कला इन सब से ऊपर होती है उन्हें समझना पड़ेगा कि हमने अपने लोग खोए हैं। ऐसे में दिल काम करता है दिमाग नहीं।

    अजय देवगन ने साफ किया कि उनकी फिल्म शिवाय में कोई पाकिस्तानी कलाकार नहीं है और वो नहीं चाहते कि उनकी फिल्म में कोई पाकिस्तानी कलाकार हो।

    जॉन अब्राहम ने साफ कहा कि कला अपनी जगह लेकिन फिलहाल देश के सैनिक हमारे लिए लड़ रहे हैं और उनकी इज़्जत सबसे ऊपर होती है। ऐसे में अगर देश का फैसला यही है कि पाकिस्तानी कलाकार यहां ना हों, तो हमें उस फैसले का सम्मान करना चाहिए। और मुझे गर्व है कि बॉलीवुड फिलहाल देश के साथ है।

    राज ठाकरे ने कहा- 'एक बात हमें समझ में आनी चाहिए कि हमारे जो जवान है, जो सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं, पाकिस्तान या उनके गोलियों के साथ कोई पर्सनल दुश्मनी तो है नहीं ना.. वहां पे वो मर रहे हैं, उनको गोलियां लग रही है और उनको जो गोलियां लग रही है वो फिल्मी नहीं हैं। वो असली गोलियां हैं। सलमान खान को जब गोलियां लगती है, बाद में खड़ा हो जाता है वो..'

    सिंगर अभिजीत ने भी सलमान खान को ट्विटर पर जमकर कोसा है। अभिजीत ने ट्विट किया कि सलमान खान जैसे सितारों को सिर्फ भारत के पैसे, प्यार और शोहरत से मतलब है।

    English summary
    Om Puri loses his cool during the Ban Pak Artists talks.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X