twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जेल जाएंगे आर्यन खान, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत- कल होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

    |

    क्रूज़ शिप ड्रग केस में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत सातों आरोपियों को मुंबई कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यानी आर्यन खान को 7 अक्टूबर को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है। मुंबई कोर्ट गुरुवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी मांगने की अपील को ख़ारिज करते हुए आर्यन खान समेत सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फ़ैसला सुनाया है।

    कोर्ट ने अपनी सुनवाई में यह भी कहा कि एमसीबी की रिमांड की मांग साफ़ नहीं है। वहीं, वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट के सामने आर्यन खान की अंतरमि बेल की अपील की, जिसका एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने विरोध किया। इस अपील पर कोर्ट कल सुबह 11 बजे सुनवाई करेगा।

    Recommended Video

    Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan पहुंचे ऑर्थर रोड जेल; Watch video | FilmiBeat

    Aryan Khan

    क्रूज शिप ड्रग केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और दूसरे छह आरोपियों की 11 अक्टूबर तक हिरासत की मांग कर रहा था। बता दें कि एनसीबी ने पिछले हफ़्ते मुंबई कोस्ट में ड्रग्स केस में इस क्रूज़ शिप पर कार्रवाई की थी।

    आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला कल

    आर्यन खान की जमानत याचिका पर फैसला कल

    कोर्ट में आर्यन खान की बेल याचिका पर 8 अक्टूबर यानी कल 11 बजे सुनवाई होनी है। इसके बाद साफ होगा कि क्या कोर्ट से पूरे तौर पर आर्यन खान को राहत मिलती है या फिर 14 दिनों के लिए उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।

    आज रात एनसीबी लॉकअप में बीतेगी रात

    आज रात एनसीबी लॉकअप में बीतेगी रात

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन खान को आज रात एनसीबी लॉकअप में रहना पड़ सकता है। क्योंकि जेल व कागजी कार्रवाई में समय लगेगा और तब तक जेल के दरवाजे भी बंद हो गए होंगे। खैर कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को जेल भेजने का फैसला सुनाया है।

    सतीश मानशिंदे ने ये दलीलें कोर्ट में रखीं

    सतीश मानशिंदे ने ये दलीलें कोर्ट में रखीं

    वकील सतीश मानशिंदे ने आर्यन खान के बचाव में कोर्ट में कहा कि आर्यन खान की चैट्स से एनसीबी को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। चैट्स में फुटबॉल का जिक्र है न की ड्रग्स का।

    एनसीबी ने मांगी थी 11 अक्टूबर तक की रिमांड

    एनसीबी ने मांगी थी 11 अक्टूबर तक की रिमांड

    एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन खान समेत तमाम आरोपियों कि कस्टडी 11 अक्टूबर तक मांगी थी। एनसीबी ने कहा कि उन्होंने नई गिरफ्तारियां की हैं और सूचना के आधार पर आगे भी एक अन्य जगह छापेमारी करेंगे। ऐसे में उन्हें जांच में सभी आरोपियों के पूछताछ की जरूरत है।

    NCB के आरोप

    NCB के आरोप

    एनसीबी का आरोप है कि आर्यन खान के फोन से चौंकाने वाले और आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद होती है। उन्हें क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल व इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग का संदेह भी है।

    English summary
    No bail for Aryan Khan 7 other accused in drug case remanded to NCB judicial custody
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X