Just In
- 44 min ago
गली बॉय ने एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार किया अपने नाम
- 59 min ago
राजकुमार राव की फिल्म तुर्रम खां के नाम में बदलाव- ये होगा नया धमाकेदार टाइटल
- 59 min ago
प्लीज कॉन्ट्रोवर्सीज क्रिएट करने वाले सवाल मत कीजिए- सवाल सुनकर तापसी पन्नू का जवाब
- 1 hr ago
इस दिन रिलीज होगा छपाक का ट्रेलर- दीपिका पादुकोण निभा रहीं ये दमदार किरदार
Don't Miss!
- Sports
हैदराबाद कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर मांजरेकर ने कहा- 'पब्लिक सब जानती है'
- News
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत पर क्या बोले तेलंगाना की महिला डॉक्टर के पिता
- Finance
ई-कॉमर्स साइट ने बेचा फर्जी सामान, दर्ज हुआ मुकदमा
- Technology
Instagram चलाने के लिए अब कम से कम 13 वर्ष का होना जरूरी होगा
- Automobiles
कलपुर्जा कारोबार पर भी पड़ा मंदी का असर, एक लाख से अधिक नौकरियां गईं
- Lifestyle
ग्रीन टी के ये 5 इस्तेमाल सेहत संग दमकाएंगे आपका रूप भी
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में दिखेंगी 2018 की ''बेस्ट एक्ट्रेस''- यहां जानें फिल्म की डिटेल्स
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी 2020 मार्च में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है। जहां एक ओर खबर है कि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग फिर से होने वाली है। वहीं, रोहित शेट्टी फिल्म में कुछ नए किरदारों को भी जोड़ने वाले हैं।
दरअसल, मेकर्स फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव ला रहे हैं और कुछ नए किरदारों में जोड़ा जा रहा है, जैसे कि अक्षय के माता- पिता.. जो पहले कहानी का हिस्सा नहीं थे। अक्षय कुमार फिल्म में एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का किरदार निभा रहे हैं, जो आतंकवाद से निपटते दिखेंगे। वहीं, नीना गुप्ता को अक्षय की मां के किरदार के लिए फाइनल किया गया है, और एक एक्टर को पिता के लिए भी फाइनल कर लिया गया है, लेकिन फिलहाल एक्टर का नाम बाहर नहीं आया है। फिल्म में एक इमोशनल मोड़ देने के लिए किरदारों को जोड़ा जा रहा है।

नीना गुप्ता की एंट्री
सूत्रों के अनुसार, नीना गुप्ता को प्रॉस्थेटिक की मदद से और उम्रदराज़ दिखाया जाएगा, ताकि वह अक्षय की मां दिख सकें। फिल्म में इनका रोल काफी दमदार होने वाला है।
गौरतलब है कि नीना गुप्ता को साल 2018 में फिल्म 'बधाई हो' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया था।

बदल गई रिलीज डेट
सूर्यवंशी पहले 2020 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन सलमान खान की फिल्म से टक्कर ना लेते हुए रोहित शेट्टी अब अपनी फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज कर रहे हैं।

कैटरीना कैफ
वहीं, फिल्म में कैटरीना कैफ अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में उनका किरदार काफी अहम है, जो सूर्यवंशी के साथ उसकी लड़ाई में शामिल रहेगी। फिल्म में कैटरीना भी एक्शन करते नजर आएंगी।

विलेन
फिल्म में मुख्य विलेन बने नजर आएंगे गुलशन ग्रोवर। लंबे समय के बाद गुलशन ग्रोवर बड़े कमर्शियल फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह काफी अलग अंदाज में दिखेंगे।

सिंघम, सिंबा, सूर्यवंशी
सिर्फ अक्षय कुमार ही नहीं.. बल्कि फिल्म सूर्यवंशी में सिंघम (अजय देवगन) और सिंबा (रणवीर सिंह) भी खास किरदारों में नजर आएंगे। सिंघम और सिंबा के साथ सूर्यवंशी भी एक फ्रैंचाइजी के तौर पर आएगी। बता दें, फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा रखा गया है।

नहीं होगी रीमेक
माना जा रहा था कि यह तमिल फिल्म Theeran Adhigaaram Ondru की हिंदी रीमेक होगी.. लेकिन रोहित शेट्टी ने इससे इंकार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी ओरिजनल है।