twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरूख खान के लिए गुड न्यूज़: NCB ने लिया आर्यन खान की कस्टडी छोड़ने का फैसला, तुरंत मिलेगी ज़मानत

    |

    शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को शनिवार की रात मुंबई की एक रेव पार्टी से ड्रग्स सेवन के मामले में हिरासत में लिया गया था। रविवार को NDPS के एक्ट 27 के तहत आर्यन खान को गिरफ्तार किया। शाम को उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां NCB को एक दिन के लिए आर्यन खान की कस्टडी दी गई। रात आर्यन खान ने जेल में ही बिताई।

    Recommended Video

    Aryan Khan को गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही मिलेगी जमानत, NCB नहीं करेगी कस्टडी बढ़ाने की मांग|FilmiBeat

    NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बयान में ये भी कहा कि जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है, उनसे ड्रग पेडलर के अहम सुराग़ मिल सकते हैं। खबर थी कि NCB तीन दिन के लिए आर्यन खान की कस्टडी की डिमांड करेगा।

    ncb-decides-to-drop-shahrukh-khan-s-son-aryan-khan-s-custody-will-immediately-get-bail

    हालांकि अब रातों रात सारी बात की दिशा पलट चुकी है। आर्यन खान को आज फिर से कोर्ट के सामने पेश होना है और सूत्रों की मानें तो NCB ने कोर्ट के सामने आर्यन की कस्टडी नहीं मांगने का फैसला किया है। वहीं आर्यन खान के वकील उनकी ज़मानत याचिका तैयार करके पहुंचेंगे और आर्यन को तुरंत ही ज़मानत मिल जाएगी।

    आर्यन खान का अरेस्ट मेमो

    आर्यन खान का अरेस्ट मेमो

    अपने अरेस्ट मेमो में आर्यन खान ने अपनी हैंडराईटिंग में साफ लिखा है - मैं अपने अरेस्ट होने के कारण समझता हूं। मेरे परिवार को मैंने इस बारे में उनके नंबर पर जानकारी दे दी है। साथ ही फोन नंबर भी लिखा है जिसे तस्वीर से हटा दिया गया है। आर्यन का ये अरेस्ट मेमो, इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ।

    सपोर्ट में उतरे सितारे

    सपोर्ट में उतरे सितारे

    आर्यन खान के सपोर्ट में कई सितारे उतरे। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, हमारी ज़िम्मेदारी है उस बच्चे की सुरक्षा। हमें उसे सांस लेने देनी चाहिए। वहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शाहरूख खान के प्रति सांत्वना देते हुए कहा कि किसी भी माता पिता के लिए सबसे दुखद होता है अपनी संतान को कष्ट में देखना। पूजा भट्ट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, मैं शाहरूख खान के साथ हूं, इसलिए नहीं क्योंकि उन्हें साथ की ज़रूरत है। बल्कि इसलिए कि साथ देना ज़रूरी है।

    मिलने पहुंचे सलमान

    मिलने पहुंचे सलमान

    वहीं आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सुनकर तुरंत ही सलमान खान भी शाम में शाहरूख खान से मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे। शाहरूख खान दिन में वकील के साथ थे और उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि आर्यन को रात जेल में ना बितानी पड़े।

    काफी चर्चा में समीर वानखेड़े

    काफी चर्चा में समीर वानखेड़े

    आर्यन खान की गिरफ्तारी से एक बार फिर चर्चा में आ चुके हैं ऑफिसर समीर वानखेड़े। समीर वानखेड़े सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे थे। रिया चक्रवर्ती से शुरू हुई ये पूछताछ आज आर्यन खान तक पहुंच चुकी हैं। दो सालों नें समीर वानखेड़े ने कई ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

    आर्यन और उनके दोस्त गिरफ्तार

    आर्यन और उनके दोस्त गिरफ्तार

    आर्यन खान, शनिवार की रात कार्डेलिया नाम के एक क्रूज़ पर एक पार्टी में पहुंचे थे। इस पार्टी में आर्यन खान, अकेले नहीं थे। उनके साथ थे उनके दोस्त अरबाज़ खान मर्चेंट। वैसे तो इस पार्टी के एक टिकट की कीमत थी 50 हज़ार से पांच लाख रूपये तक की। लेकिन आर्यन और अरबाज़ को इस पार्टी में मेहमान के तौर पर बुलाया गया था और उन्होंने खुद इसकी टिकट नहीं खरीदी थी।

    शनिवार को ही हिरासत और रविवार को गिरफ्तारी

    शनिवार को ही हिरासत और रविवार को गिरफ्तारी

    ये क्रूज़, मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ और बीच समंदर ही इस पार्टी में ड्रग्स का सेवन होना शुरू हुआ और असली पार्टी शुरू हुई। लेकिन इस रेव पार्टी की भनक, NCB को पिछले 15 दिन से थी और यहां छापा मारने की तैयारी में 22 ऑफिसर, पार्टी में मेहमान बनकर पहुंचे थे। 600 लोगों की इस हाई प्रोफाईल पार्टी से 13 लोग हिरासत में लिए गिए जिनमें से एक आर्यन खान थे और एक उनके दोस्त अरबाज़।

    अब सोमवार को ज़मानत

    अब सोमवार को ज़मानत

    आर्यन खान ने अपनी पूछताछ के दौरान, साफ कहा कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन नहीं किया। आर्यन का कहना था कि उनके पिता शाहरूख खान ने पहले ही उन्हें आगाह किया था कि जगह जगह NCB की ड्रग्स रेड चल रही है। इसलिए जहां भी जाना, सोच समझकर जाना। अब आर्यन खान को सोमवार को ज़मानत भी मिल रही है। NCB ने उनकी कस्टडी आगे बढ़ाने पर विचार नहीं किया है।

    आर्यन खान की ज़मानत के पक्ष में पहले ही उनके वकील पांच अहम बातें रख चुके हैं - पहली, आर्यन खान उस पार्टी में मेहमान के तौर पर बुलाए गए थे। वो अपनी मर्ज़ी से नहीं गए थे। दूसरी, आर्यन खान के पास उस क्रूज़ का बोर्डिंग पास तक नहीं था। तीसरी, आर्यन खान के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। चौथी, उनके मोबाईल फोन को ज़ब्त किया गया था, वहां से भी कुछ नहीं मिला। पांचवी, आर्यन खान का मेडिकल टेस्ट हो चुका है और वहां से भी उनकी रिपोर्ट में ड्रग्स के सेवन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

    English summary
    NCB has decided to drop Shahrukh Khan's son Aryan Khan's custody today. The superstar kid will be granted bail immediately as he is produced inn front of court.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X