twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'A' सर्टिफिकेट वाली फिल्में अब नहीं करना चाहते नवाजुद्दीन सिद्दिकी- यहां जानें क्यों!

    |

    बॉलीवुड के दमदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी पिछले दिनों "मोतीचूर चकनाचूर" जैसी कॉमेडी ड्रामा नजर आए। वहीं उनकी आने वाली फिल्म "बोले चूड़ियां" भी रोमांटिक कॉमेडी होगी। गंभीर किरदारों से निकलकर कॉमेडी में दिलचस्पी ने रहे नवाजुद्दीन ने कहा कि मेरी ज्यादातर फिल्में 'ए' सर्टिफिकेट वाली होती हैं, जिसे मेरी 8 वर्षीय बेटी नहीं देखती है। इसीलिए मैं अब फैमिली मसाला फिल्में कर रहा हूं।

    अपनी फिल्मों पर कमेंट करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, बहुत दिनों बाद एहसास हुआ कि मेरी ज्यादातर फिल्में 'ए' सर्टिफिकेट वाली हैं. एक साल पहले मैंने सोचा कि क्यों ना जरा फैमिली फिल्म के लिए भी टाइम निकाला जाए, ताकि मेरी 8 साल की बेटी भी मेरी फिल्में देख सके। अभी तक मेरी बेटी मेरी फिल्मों को नहीं देख सकी है क्योंकि वो सभी 'ए' सर्टिफिकेट वाली हैं। इसीलिए आजकल मैं शादी, ब्याह और प्यार, मोहब्बत वाली फिल्में कर रहा हूं।

    Nawazuddin Siddiqui

    साथ ही अभिनेता ने माना कि इन दिनों मसाला कॉमेडी फिल्मों का दौर चल रहा है। उन्होंने कहा- अब डार्क फिल्मों का दौर नहीं रहा। जहां तक डार्क फिल्मों को करने की बात है तो दर्शक, समाज उनसे दूरी बनाने की कोशिश करते हैं।

    रमन राघव 2.0, बदलापुर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मांझी जैसी फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन ने कहा- आजकल 4-5 गानों को लेकर, एक हीरोइन, एक शादी के साथ फिल्में बन रही हैं। और कंटेंट प्रधान बनाने के नाम पर उसमें कोई एक मुद्दा जोड़ दिया जाता है। लेकिन ठीक है.. दर्शकों को फिलहाल यह पसंद आ रहा है।

    INTERVIEW: INTERVIEW: "अक्षय कुमार मेरे लिए प्रेरणा हैं, लेकिन मेरा सफर अलग है"- कार्तिक आर्यन

    English summary
    Nawazuddin Siddiqui reveals that now he is keen to do more family masala entertainer as his 8-year-old daughter can’t watch his other films, most of which are A certified.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X