twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, हाथ में हैं 8 बड़े प्रोजेक्ट

    |

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी उन चंद अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने धीरे धीरे अपने काम के बल पर विश्व भर में अपना नाम कमाया है। अब कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अपने इसी काम के लिए और सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।

    गौरतलब है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का सफर किसी को भी प्रेरणा देने के लिए काफी है। फिल्मों में एक्स्ट्रा बनने से लेकर सहयोगी भूमिकाओं तक और सहयोगी भूमिकाओं से लेकर मुख्य किरदारों तक नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कभी हार नहीं मानी है। देखिए उनका ये सफर।

    पिछले साल सेकरेड गेम्स के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फैन फॉलोइंग में रातों रात इज़ाफा हो गया। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज़ के साथ ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को दुनिया भर में पहचान मिली और उनके काम की तारीफ विदेशी मीडिया में भी हुई।

    nawazuddin-siddiqui-honoured-at-cardiff-international-film-festival

    अनुराग कश्यप की इस सीरीज़ के साथ गणेश गायतोंडे का किरदार भी फेमस हो गया। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कई जगह लोग उन्हें गायतोंडे के नाम से जानने लगे।

    उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में मोतीचूर चकनाचूर के अलावा रात अकेली है और बोले चूड़ियां जैसी फिल्मों सहित 8 प्रोजेक्ट शामिल हैं।

    English summary
    Nawazuddin Siddqui holds a global fan base and was felicitated for his contribution to Cinema at the Cardiff International Film Festival.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X