पाकिस्तान वाकई एक शानदार देश है क्योंकि जिस तरह की हरकतें वो करता है उसे देख कर मज़ा आ ही जाता है। बॉलीवुड की कई फिल्में पाकिस्तान में बेहद अजीब कारणों से बैन होती हैं। सनी लियोन भी पाकिस्तान में बैन हैं।
वहीं पाईरेसी का बिज़नेस सबसे ज़्यादा वहीं होता है। अब नया तमाशा और ज़्यादा दिलचस्प है। दरअसल, नाम शबाना पाकिस्तान में रिलीज़ हुई और उसके बाद पाकिस्तान को एहसास हुआ कि हो सकता है आतंकवाद उनके देश को नुकसान पहुंचाए। बस जैसे ही पाकिस्तान को यह ज्ञान मिला, तैसे ही फिल्म को बैन कर दिया गया।
वैसे अक्षय कुमार स्टारर बेबी भी पाकिस्तान में बैन थी। हालांकि सलमान खान पाकिस्तान के हीरो हैं और इसके कारण हम आपको बता ही चुके हैं। बजरंगी भाईजान पाकिस्तान में सुपरहिट क्यों थी जानिए यहां। लेकिन सौ बात की एक बात ये है कि नाम शबाना पाकिस्तान में बैन हो चुकी है।
हालांकि फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया था। फिल्म को पाकिस्तान के सभी सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन फिर लोगों को एहसास हुआ कि ये फिल्म उनके देश को गलत दिशा दिखा सकती है।
[#sCOREcARD: पाकिस्तान में छा गए शाहरुख - सलमान]
बस इसलिए नाम शबाना को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। वैसे जानिए किन किन बॉलीवुड फिल्मों को पाकिस्तान में कर दिया गया बैन -
रईस
रईस में शाहरूख खान एक शराब माफिया बने हैं और पाकिस्तान में या किसी भी इस्लाम देश में शराब बेचना हराम है। और इसलिए फिल्म में शाहरूख का किरदार किसी को पसंद नहीं आया। दूसरी बात, फिल्म में शाहरूख के ताल्लुक अंडरवर्ल्ड से हैं और इससे भी पाकिस्तान को दिक्कत है। उनकी मानें तो मुस्लिम लोग अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक नहीं रखते हैं!
नीरजा
सोनम कपूर स्टारर नीरजा पाकिस्तान में बैन कर दी गई। फिल्म मशहूर कराची प्लेन हाईजैक की कहानी है जहां कई लोगों की जान बचाने में नीरजा को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।
ढिशूम
भारत पाकिस्तान के मैच के ठीक 36 घंटा पहले, भारत से सबसे बेहतरीन क्रिकेटर को एक फैन किडनैप कर लेता है। उस फैन को पाकिस्तान की टी शर्ट पहने हुए यह कहते दिखाया गया है कि वो चाहता है कि पाकिस्तान जीत जाए इस वजह से ये क्रिकेटर नहीं छोड़ा जा सकता। और बस ढिशूम बैन!
तेरे बिन लादेन
हालांकि ये फिल्म काफी अच्छी थी और दर्शकों ने इसे काफी इंजॉय किया था लेकिन पाकिस्तान लादेन को इंजॉय कैसे कर सकता है!!!
एक था टाईगर
सलमान खान और कैटरीना कैफ की ये फिल्म एक आईएसआई एजेंट और इंडियन ऑफिसर की प्रेम कहानी थी। और कुछ कहें या आप समझ गए!
एजेंट विनोद
अब ये फिल्म भारत में भी पिट गई वो अलग बात है पर एजेंट विनोद में पाकिस्तान को साफ सीधा सही टार्गेट किया गया था।
भाग मिल्खा भाग
सिर्फ एक लाईन की वजह से ये बेहतरीन फिल्म पाकिस्तान नहीं देख सकता - 'मैं पाकिस्तान नहीं जाउंगा....मुझसे नहीं होगा' फिल्म में मिल्खा सिंह पर विभाजन के दौरान क्या बीती...उसके भी कई अंश थे।
रांझणा
अब इस फिल्म में ऐसा क्या था??? था जनाब...एक मुस्लिम लड़की ने दो बार हिंदू लड़कों से प्यार किया...इतना काफी है या और समझाएं!!!
खिलाड़ी 786
इस फिल्म के तो नाम में ही खोट थी। 786 मुस्लिमों के लिए काफी पाक नंबर माना जाता है।
लाहौर
जिन भारतीय दर्शकों ने ये फिल्म नहीं देखी है उन्होंने गलती की है और पाकिस्तान की तो किस्मत...खैर फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच के सियासी रिश्तों को उछाला गया था!
बेबी
ummm अगर आपने ये फिल्म देखी है तो बताने की ज़रूरत ही नहीं है कि पाकिस्तान में ये क्यों बैन थी और अगर आपने अब तक ये फिल्म ही नहीं देखी तो छोड़िए जनाब...बात करने का फायदा क्या!
Related Articles
BOX OFFICE: अक्षय कुमार का कमाल.. फ्लॉप होते होते यह फिल्म कमा रही है PROFIT
"मेरी फिल्म भी अच्छी है पर मैं कोई अक्षय कुमार थोड़ी हूं!"
"फ्लॉप फिल्में कर कर के मैंने पूरा करियर बना लिया"
#BoxOffice: एवरेज ओएनिंग...शानदार वीकेंड और धमाकेदार सोमवार...PASS!
BOX OFFICE: अक्षय कुमार का भी फायदा नहीं.. 'नाम शबाना' की कमजोर ओपनिंग!
एक..दो..नहीं.. 37 देशों में रिलीज होगी तापसी और अक्षय की नाम शबाना...
Review - एक एवरेज फिल्म की हीरो तापसी..और सुपरहीरो अक्षय
#Booked: नाम शबाना एडवांस बुकिंग शुरू...आप देख रहे हैं 1st Day, 1st Show?
BOX OFFICE: आधा घंटा अक्षय कुमार.. और फिल्म सुपरहिट.. शानदार PROFIT
LEAKED..तापसी ने पर्फेक्ट बॉडी पाने के लिए किया ये सब..फिल्म के लिए!
अक्षय कुमार का एक्शन भी धरा रह गया..कोई नहीं टिक पाया इनके आगे!
Preview..बस तीन दिन..और बॉक्स ऑफिस पर मच जाएगी धूम!
S*XY फिगर बना मुसीबत, मॉडल पर लग गया बैन, Hot तस्वीरें देखकर चकरा जाएंगे