twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Sapan Sengupta: मशहूर संगीतकार सपन सेनगुप्ता के निधन पर Mamata Banerjee ने जताया शोक, देंखे ट्विट

    |
    music-director-sapan-sengupta-passed-away-at-the-age-of-90-mamata-banerjee-offers-condolence

    मशहूर संगीतगार सपन सेनगुप्ता का बीते शनिवार निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के पवई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 90 वर्ष के थे। सपन-जगमोहन 1960 और 70 के दशक की सबसे प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी रहे हैं। उन्होंने दर्शकों को कुछ अद्भुत गाने दिये हैं।

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- "बंगाल के अपने संगीत उस्ताद सपन सेनगुप्ता के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वह अपने पीछे एक अविश्वसनीय विरासत छोड़ गए हैं और कई लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।"

    गौरतलब है कि, सपन-जगमोहन की जोड़ी ने 50 से ज्यादा हिंदी फिल्मों, 20 पंजाबी फिल्मों, सात बंगाली फिल्मों और पांच भोजपुरी फिल्मों का म्यूजिक कंपोज किया था। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों के लिए भी संगीत दिया था।

    आखिरी वक्त में सपन सेनगुप्ता ने संगीत से रिटायरमेंट ले लिया थाएक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि, "अब जो काम चल रहा है, वैसा काम हम नहीं कर सकते.." साथ ही उन्होंने बताया था कि एस.डी. बर्मन का उन पर हमेशा विशेष स्नेह रहा।

    उनकी बेटी शिल्पी घोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए साझा किया, "हमने 17 जुलाई को उनका 90वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। लेकिन वह इस साल जनवरी से बीमार थे।"

    English summary
    Music director Sapan Sengupta has passed away. He breathed his last at his residence in Powai, Mumbai. He was 90. West bengal Chief minister Mamata Banerjee offers condolence in a tweet.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X