twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पाकिस्तान में बैन हुई ऋषि कपूर - तापसी पन्नू की मुल्क, अनुभव सिन्हा का खुला खत - ILLEGAL देख लो

    |

    Recommended Video

    Mulk Director Asks Pakistani audience to watch movie Illegally | FilmiBeat

    पाकिस्तान में मुल्क के बैन हो जान के बाद फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने पाकिस्तानियों से गुज़ारिश की है कि गैर कानूनी ढंग से फिल्म देखें और बताएं कि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन क्यों लगाया। गौरतलब है कि फिल्म काफी संवेदनशील मुद्दे से जुझते है और वो मुद्दा ये है कि हम हर मुसलमान को आतंकवादी क्यों मान लेते हैं।

    एक आम सफेद दाढ़ी वाले में और एक मुसलमान में ऐसा क्या अंतर हमें दिखने लगता है कि हर बार उन्हें शक की निगाहों से देखा जाता है। मुल्क पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने बैन कर दी है और इसलिए अनुभव सिन्हा ने एक खुला खत पाकिस्तान के लोगों को लिए लिखा है इस डर के साथ कि हो सकता है कि लोग उन्हें देशद्रोही बोलने लगे।

    mulk-pakistan-ban-anubhav-sinha-urges-pakistanis-to-watch-it-illegally

    लेकिन इस खत के माध्यम से पाकिसतान के लोगों से मुखातिब होते हुए अनुभव ने कहा कि मैंने हज़ार बार कहा है और फिर कह रहा है कि मेरी फिल्म किसी मुसलमान की या किसी राष्ट्र की अवहेलना नहीं करती। किसी के भी धर्म को चोट नहीं पहुंचाती है बल्कि कुछ बेहद ज़रूरी सवाल उठाती है।

    इसलिए अनुभव सिन्हा ने पाकिस्तान के लोगों से गुज़ारिश की है कि ऐसा तो है नहीं कि उन्हें फिल्म मिलेगी नहीं। इसलिए गैर कानूनी ढंग से ही सही वो फिल्म देखें ज़रूर और बताएं कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने ये फिल्म बैन क्यों कर दी है।

    वैसे आपको बताते हैं पाकिस्तान में बैन कुछ बॉलीवुड फिल्में -

    English summary
    Anubhav Sinha urges Pakistanis to watch Mulk Illegally after getting banned.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X