twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'कृष और रा.वन से बड़ी होगी सुपरहीरो शक्तिमान फ्रैंचाइजी, टॉप हीरो से चल रही है बात'

    By Filmibeat Desk
    |

    शक्तिमान 90 के दशक के सबसे चर्चित में शामिल रहा था। उस दौर के बच्चे बेसब्री से शक्तिमान का इंतजार करते थे और उसे भारत का पहले सुपरहीरो भी कहा जाता रहा है। बहरहाल, शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो 'शक्तिमान' को एक फिल्म फ्रेंचाइजी का रूप देने वाले हैं।

    इस फिल्म को तीन पार्ट में बनाया जाएगा, जिसमें शक्तिमान के शुरुआत से लेकर अंत के सफर को दिखाया जाएगा।मुकेश खन्ना का कहना है कि देश में 'शक्तिमान' बतौर सुपर हीरो 'कृष' और 'रा-वन' से भी बड़ा कद रखता है। भले ही इन फिल्मों को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं लेकिन यह शक्तिमान जितने लोकप्रिय नहीं हो पाए हैं।

    shaktimaan

    इस प्रोजेक्ट की शूटिंग अब तक तो शुरू हो चुकी होती है लेकिन कोरोना की वजह से रुकावट आ गई। इस फ्रैंचाइजी में शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए मुकेश खन्ना एक बड़े सुपरस्टार की तलाश भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह कलाकार का नाम तय हो जाने के बाद ही फिल्म की घोषणा करेंगे।

    मुकेश खन्ना ने कहा, यह फ्रेंचाइजी तो भारतीय है लेकिन इसका स्तर एकदम अंतर्राष्ट्रीय होगा। मुकेश खन्ना के साथ इस फिल्म सीरीज में दिनकर जानी भी निर्माता के रूप में जुड़ेंगे। इसके लिए वह एक काबिल निर्देशक की तलाश में हैं।

    बहरहाल, यहां जानते हैं बॉलीवुड के एक्टर्स जो बन चुके हैं सुपरहीरो-

    ऋतिक रोशन

    ऋतिक रोशन

    राकेश रोशन ने कृष के रूप में भारत को एक जबरदस्त सुपरहीरो दिया। ऋतिक रोशन सुपरहीरो के किरदार में काफी अच्छे लगे थे। कहा जा सकता है कि कृष बॉलीवुड का सबसे सफल सुपरहीरो है।

    शाहरूख खान

    शाहरूख खान

    फिल्म रा.वन में सुपरहीरो की भूमिका में शाहरूख खान को दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था। हालांकि बच्चों को फिल्म पसंद आई थी।

    टाईगर श्राफ

    टाईगर श्राफ

    रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' में टाईगर श्राफ सुपरहीरो बने नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप रही थी।

    अभिषेक बच्चन

    अभिषेक बच्चन

    द्रोण फिल्म में अभिषेक बच्चन ने भी सुपरहीरो बनने की कोशिश की थी। लेकिन आज शायद ये फिल्म किसी को याद भी ना हो।

    अमिताभ बच्चन

    अमिताभ बच्चन

    जी हां, ऋतिक- शाहरूख से सालों पहले फिल्म 'अजूबा' में अमिताभ बच्चन भी सुपरहीरो बने थे।

    कंगना रनौत

    कंगना रनौत

    फिल्म कृष 3 में कंगना रनौत का सुपरहीरो लुक भी काफी पसंद किया गया था। और कंगना इस रोल में बिल्कुल परफेक्ट दिखी थीं।

    शिवा का इंसाफ

    शिवा का इंसाफ

    साल 1985 में आई इस 3D फिल्म में जैकी श्राफ और पूनम ढ़िल्लौ थे। फिल्म एक लड़के की कहानी है, जिसके पिता को गुंडे मार देते हैं, फिर पिता के दोस्त उसका लालन पालन करते हैं। वह उसे युद्ध के अलग अलग तरीके सिखाते हैं.. साथ ही कुछ अलौकिक शस्त्र देते हैं, जिससे वह अपने पिता का बदला ले सके।

    दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ शेयर की अपनी तस्वीर, बेहद खूबसूरत- फैंस ने मांगी लंबी उम्र की दुआ दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ शेयर की अपनी तस्वीर, बेहद खूबसूरत- फैंस ने मांगी लंबी उम्र की दुआ

    English summary
    Mukesh Khanna to make Shaktimaan franchise, said, it has to be bigger than Krrish and Ra.One. He is ready to roll three-film franchise .
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X