twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रजत कपूर को निर्देशन ज्यादा पसंद

    By Staff
    |

    Rajat Kapoor
    'मिथ्या', 'मिक्स डबल्स', 'रघु रोमियो', 'प्राइवेट डिटेक्टिव' जैसी कई फिल्मों का लेखन व निर्देशन कर चुके कलाकार, लेखक, निर्माता व निर्देशक रजत कपूर को निर्देशन करना अधिक भाता है।

    रजत की अगली निर्देशित फिल्म 'रैक्टेंगुलर लव स्टोरी' में गुल पनाग, रणबीर शोरी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

    रजत ने फोन पर कहा, "किसी भी फिल्म में अभिनय करते समय आपको पटकथा की मांग पूरी करनी होती है, लेकिन निर्देशक के रूप में आप कलाकारों से वही कराते हैं, जो दर्शकों को दिखाना चाहते हैं। निर्देशक के पास अपने विचारों की अभिव्यक्ति की छूट रहती है, लेकिन कलाकारों के साथ ऐसा नहीं होता। यही कारण है कि मुझे निर्देशन ज्यादा पसंद है।"

    रजत 'क्रेजी 4', 'भेजा फ्राय', 'अनुरानन', 'कोरपोरेट', 'मिक्स डबल्स', 'चेहरा', 'किसना', 'धड़कनें', 'मानसून वेडिंग' और 'दिल चाहता है' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं।

    रजत फिल्म अभिनेताओं के साथ साथ नसीरूद्दीन शाह जैसे जाने-माने थिएटर एवं फिल्म कलाकार के साथ भी काम कर चुके हैं। वह कहते हैं कि फिल्म और थिएटर दोनों के ही कलाकारों में कुछ न कुछ खास होता है। उनमें से किसी एक को बेहतर और दूसरे को कमतर कहना गलत होगा।

    फिल्मों के अलावा रजत छोटे परदे पर के 'नेशनल ज्योग्राफिकल चैनल' के क्वि ज शो 'लुफ्थांसा नैट जियो जीनियस' में होस्ट के रूप में दिख रहे हैं। वह मानते हैं कि इस शो के विषय से प्रभावित होकर ही उन्होंने इससे जुड़ने के लिए हां कर दिया, अन्यथा छोटे परदे में उनकी खास दिलचस्पी नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि फिल्मों और टेलीविजन से जुड़े रजत न तो कभी फिल्में देखते हैं और न ही टेलीविजन। यहां तक अपने घर में भी टेलीविजन रखना उन्हें जरूरी नहीं लगता। उनकी नजर में यह सब केवल समय की बर्बादी है। जहां तक उनके देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहने का सवाल है, तो इसके लिए वह नियमित रूप से अखबार अवश्य पढ़ते हैं।

    रजत असल जीवन में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा मजबूत मानते हैं। हालांकि हिंदी फिल्मों में अक्सर महिलाओं को कमजोर दिखाया जाता है। वह कहते हैं, "मैं समझता हूं कि इसका कारण इंडस्ट्री का पुरुष प्रधान होना है। यहां ज्यादातर निर्माता-निर्देशक पुरुष ही हैं।"

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X