twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्म 'कहानी गुड़िया की' रिलीज होगी

    By Staff
    |

    Kahani Gudiya Ki
    सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'कहानी गुड़िया की' शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में रिलीज की जा रही है। विज्ञापन फिल्मों से फिल्मों के निर्देशन में आए प्रभाकर शुक्ला इस फिल्म के जरिए पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं।
    फिल्म के निर्देशक प्रभाकर ने बताया, "फिल्म रिलीज रोकने के लिए हमें कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं। जंतर मंतर पर 'ऑल इंडिया माइनोरिटी कांफ्रेंस' ने इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन भी किया। ऐसे में थिएटर वाले फिल्म खरीदने से डर रहे हैं। यही कारण है कि फिल्म को पूरे देश में एक साथ रिलीज करने के बजाय हम धीरे-धीरे इसे रिलीज करने का विचार कर रहे हैं।

    धरना, प्रदर्शन और विरोध के बीच शुक्रवार को मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल, तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश सहित कुछ इलाकों में फिल्म रिलीज की जा रही है। थिएटरों में सुरक्षा के इंतजाम के लिए सरकार से मदद भी मांगी गई है।

    प्रभाकर बताते हैं, "पटना में भी हम फिल्म इसी शुक्रवार रिलीज करना चाहते हैं। फिल्म वितरकों से हमारी बातचीत चल रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हम फिल्म मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज करना चाहते थे। इस हफ्ते 'टशन' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हमें मल्टीप्लेक्स खाली नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली और यूपी के अलावा असम, बंगाल और उड़ीसा में भी अगले हफ्ते फिल्म रिलीज करने का विचार कर रहे हैं। चार से छह हफ्तों में बाजार में फिल्म का वीडियो भी उपलब्ध होगा।"

    फिल्म के कलाकार हैं, दिव्या दत्ता, राजपाल यादव, सीमा बिश्वास, आरिफ जकारिया, अखिलेंद्र मिश्रा। निर्माता 'लेमन एन यलो प्रोडक्शंस', सह-निर्माता अनुपम शुक्ला, सहायक-निर्माता अमरजीत दहिया, संगीत विवेक प्रकाश, गीत मदनलाल, सिनेमेटोग्राफर राजू कैगी, लेखक अशोक हमराही और कला निर्देशक सुरेश पिल्लई हैं।

    फिल्म के तीन गाने गजल सम्राट जगजीत सिंह की मधुर आवाज में है। इसके अलावा हबीब सबरी और साधना सरगम ने भी फिल्म का एक-एक गीत गाया है। कोरियोग्राफ सरोज खान ने किया है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X