twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फिल्मों के नाम को लेकर विवाद

    By Staff
    |

    Thoda Pyar Thoda Magic
    बॉलीवुड निर्माताओं को उनकी फिल्मों के नाम को लेकर अक्सर विवादों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है।

    निर्माता-निर्देशक कुणाल कोहली ने 27 जून को रिलीज होने वाली यशराज फिल्म्स की 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' भले ही पूरी कर ली हो, लेकिन अभिनेता-निर्माता साहिल चड्ढा ने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म 'थोड़ा लाइफ थोड़ी मैजिक' से काफी मिलती-जुलती होने के कारण इससे उनकी फिल्म के व्यवसाय पर काफी असर होगा।

    इस प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सदस्य ने कहा कि ऐसे नामों के कारण सिनेप्रेमी भ्रमित हो जाते हैं, जिसका असर फिल्म के व्यवसाय पर भी पड़ता है।

    चड्ढा का दावा है कि तीन साल पहले ही उन्होंने 'इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स' (आईएमपीपीए) की 'टाइटल रजिस्ट्रेशन कमेटी' में फिल्म का नाम पंजीकरण कराया था। जबकि कोहली का कहना है कि उन्होंने 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' में पहले ही अपनी फिल्म का नाम पंजीकृत करा लिया था। तभी से आईएमपीपीए और गिल्ड के बीच वाकयुद्ध जारी है।

    यही कारण है कि चर्चित रेसलिंग चैंपियन खली की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'कुश्ती' का निर्माण कर रहे अनूप श्रीवास्तव ने इससे मिलते-जुलते दो और नाम 'यारां दी.. कुश्ती' और 'कुश्ती..अब आएगा मजा' के लिए भी पंजीकरण करा लिया है।

    अनिल कपूर प्रोडक्शन की फिल्म 'शॉर्टकट' को लेकर निर्माता बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने विवाद खड़े कर दिए, तो अनिल ने अपनी फिल्म का नाम 'शॉर्टकट.. दि कॉन इज ऑन' रख दिया।

    निर्माता हरविंदर सिंह ने मुंबई की नगरीय अदालत में याचिका दर्ज कराई कि उनकी ग्लोबल एंटरटेनमेंट ने पहले ही 'हंसते हंसते' नाम से पंजीकरण करा लिया है। इस कारण से गो कैम फिल्म्स ने अपनी फिल्म 'हंसते हंसते' के अंत में 'फॉलो योर हार्ट' जोड़ दिया।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X