twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    टेलीविजन पर आई कॉमेडी कार्यक्रमों की बहार

    By Staff
    |

    Laughter Challenge
    विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर इन दिनों कॉमेडी कार्यक्रमों की बहार आई हुई है। लेकिन इन कार्यक्रमों में दर्शकों को हंसाने के लिए मसाले की कमी रहती है। इन कार्यक्रमों द्वारा दर्शकों के चेहरे पर खिलखिलाहट लाने के लिए कार्यक्रम में काफी कुछ जोड़ने की आवश्यकता है।

    जब भी हम टेलीविजन चैनलों पर कॉमेडी कार्यक्रमों की चर्चा करते हैं तो हमारा ध्यान 'लाफ्टर चैलेंज' पर अवश्य जाता है। यह कार्यक्रम एक बार फिर अपने चौथे संस्करण में छोटे पर्दे पर नजर आएगा। नए कार्यक्रम में एंकर से लेकर प्रतिभागी तक नए होंगे।

    'लाफ्टर चैलेंज' में नई एंकर शहनाज ट्रेजरीवाला होंगी। जज की भूमिका में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शत्रुघ्न सिन्हा नजर आएंगे। इस बार कार्यक्रम में जज की कुर्सी पर शेखर सुमन नजर नहीं आएंगे। उन्हें यदि देखना है तो एक अन्य कॉमेडी कार्यक्रम 'कॉमेडी सर्कस' में देखा जा सकता है। नए लाफ्टर चैलेंज में 'लाफ्टर चैंपियन' रह चुके कपिल शर्मा भी नजर आएंगे।

    'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' कार्यक्रम को टेलीविजन पर कॉमेडी को एक अलग ढंग में प्रस्तुत करने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। कॉमेडी कार्यक्रमों की लोकप्रियता का आलम यह है कि विभिन्न समाचार चैनल इसका उपयोग अपने 'टेलीविजन रैटिंग प्वाइंट्स' (टीआरपी) को बढ़ाने के लिए करने लगे हैं।

    इन कार्यक्रमों के जरिए टेलीविजन की दुनिया में कई नए सितारे भी उभरकर सामने आए हैं। राजू श्रीवास्तव इसके सबसे बड़े उदाहरण है। 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के बाद यदि किसी अन्य कॉमेडी कार्यक्रम की चर्चा होती है तो उसमे 'कॉमेडी सर्कस' का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। इस कार्यक्रम को दर्शक अर्चना पूरणसिंह और सतीश शाह की जोड़ी के लिए पहचानते हैं।

    कॉमेडी कार्यक्रमों में एक नाम 'कॉमेडी का किंग कौन' का भी है, लेकिन यह दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा है। इस कार्यक्रम में जज की भूमिका दिव्या दत्ता और जसपाल भट्टी निभा रहे हैं। हालांकि, जसपाल भट्टी लोगों को हंसाने में माहिर हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में उनका जादू चढ़कर नहीं बोल पा रहा है।

    दरअसल, अधिकतर कॉमेडी कार्यक्रमों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 'कॉमेडी तत्वों' का अभाव है, जिसके कारण इनकी लोकप्रियता का ग्राफ अन्य कार्यक्रमों की लोकप्रियता से नीचे है। इन कार्यक्रमों में दर्शकों को हंसाने के लिए नए-नए प्रयोग करने की आवश्यकता है।

    इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X